logo-image

इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान जेसन रॉय को लगी चोट, अंखों में आँसू लेकर मैदान से हुए बाहर

इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान जेसन रॉय को लगी चोट, अंखों में आँसू लेकर मैदान से हुए बाहर

Updated on: 07 Nov 2021, 06:15 PM

शारजाह:

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 10 रन से हरा दिया। इस मैच में इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा, जब बल्लेबाज जेसन रॉय को बल्लेबाजी करते समय चोट लग गई। इसके बाद दर्द की वजह से वह मैदान से बाहर चले गए।

मैच के पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और रॉय ने सिंगल लिया, उस दौरान उनको चोट लग गई, जिससे वह मैदान पर बैठ गए और दर्द के मारे उनके आंसू निकलने लगे।

इसके थोड़ी देर बाद टॉम करन और इंग्लैंड के फिजियो की मदद से वह लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए।

इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन ने शनिवार को मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, यह स्पष्ट रूप से अच्छा नहीं था। हम उन्हें स्कैन या वहां से भेजने से पहले यह देखने का इंतजार करेंगे कि उनकी चोट कैसी है। हम सभी को उम्मीद है कि वह उपचार लेकर एक-दो मैच के लिए फिट हो जाएंगे। या फिर जो रॉय और टीम के लिए अच्छा होगा, वहीं करेंगे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.