इटली के जानिक सिनर ने कार्लोस अल्काराज को शुक्रवार रात मियामी ओपन के सेमीफाइनल में हराकर स्पेनिश खिलाड़ी की नंबर एक रैंकिंग पर बादशाहत खत्म कर दी।
सिनर ने अल्काराज को पहला सेट हारने के बाद वापसी करते हुए 6-7(4), 6-4, 6-2 से हराया और फाइनल में जगह बना ली। इस हार के साथ अल्काराज का एटीपी रैंकिंग में नंबर एक स्थान भी छिन गया। अब सोमवार को जारी होने वाली रैंकिंग में सर्बिया के नोवाक जोकोविच फिर से नंबर एक बन जाएंगे।
इस जीत से सिनर ने दो सप्ताह पहले अल्काराज से इंडियन वेल्स के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला चुका लिया।
सिनर इस तरह अपने दूसरे एटीपी मास्टर्स 1000 फाइनल में पहुंचे हैं। उनके दोनों फाइनल मियामी में आये हैं।
सिनर ने मैच में अल्काराज के 22 विनर्स के मुकाबले 28 विनर्स लगाए और 25 नेट अंकों में से 16 जीते। सिनर की अल्काराज के खिलाफ यह पहली जीत है।
इतालवी खिलाड़ी ने अल्काराज के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 3-3 कर लिया है। उन्होंने अलकाराज का 10 मैचों और 21 सेटों का विजय क्रम समाप्त किया। सिनर ने अल्काराज का सनशाइन डबल पूरा करने का सपना भी तोड़ दिया। इससे पहले रोजर फेडरर ने 2017 में यह उपलब्धि हासिल की थी।
सिनर का रविवार को होने वाले फाइनल में दानिल मेदवेदेव से मुकाबला होगा। सिनर मेदवेदेव को पांच मुकाबलों में अब तक एक बार भी नहीं हरा पाए हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS