जेम्स सदरलैंड ने कहा- वनडे लीग खत्म कर देगी 5 मैचों की सीरीज

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जेम्स सदरलैंड ने सोमवार को कहा कि प्रस्तावित वनडे लीग भविष्य में दो देशों के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज को खत्म कर देगी।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जेम्स सदरलैंड ने सोमवार को कहा कि प्रस्तावित वनडे लीग भविष्य में दो देशों के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज को खत्म कर देगी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
जेम्स सदरलैंड ने कहा- वनडे लीग खत्म कर देगी 5 मैचों की सीरीज

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जेम्स सदरलैंड ने सोमवार को कहा कि प्रस्तावित वनडे लीग भविष्य में दो देशों के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज को खत्म कर देगी।

Advertisment

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने सदरलैंड के हवाले से कहा, 'मुझे नहीं लगता कि आप भविष्य में दो देशों को तीन वनडे मैचों की सीरीज से ज्यादा मैचों की सीरीज खेलते देखें। वह इसकी जगह टी-20 मैच भी खेल सकते हैं। लेकिन अगर आईसीसी की टेस्ट चैम्पियनशिप और वनडे लीग का प्रस्ताव अगर मंजूर हो जाता है तो आप भविष्य में पांच वनडे मैचों की सीरीज न देख पाएं।'

उन्होंने कहा, 'वनडे क्रिकेट को लेकर योजना ये है कि हर टीम अपने घर में छह मैच खेलेगी और घर से बाहर भी छह मैच खेलेगी।'

प्रस्तावित वनडे लीग चार साल में होने वाले विश्व कप के बीच में होगी, जो दो साल तक चलेगी और कुल 13 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी। तीन मैचों की सीरीज से टीम अंक लेंगी और शीर्ष टीम प्ले ऑफ में खेलेगी, जिनमें से चैम्पियन वनडे टीम का निर्णय होगा।

और पढ़ें: जेटली ने गिनाए नोटबंदी के 3 फायदे, कहा- डिजिटल लेनदेन में हुई बढ़ोतरी

वर्ष 2020 में इसे कराने का प्रस्ताव है। साथ ही यह लीग विश्व कप के क्वीलिफेकशन टूर्नामेंट भी बन सकती है। हालांकि इसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से मान्यता मिलना जरूरी है। अगर इस लीग को मान्यता मिल जाती है, तो यह भी संभव है कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज पांच वनडे मैचों की आखिरी सीरीज हो।

वहीं प्रस्तावित टेस्ट चैम्पियनशिप में शीर्ष नौ टीमें हिस्सा ले सकती हैं, जिनके बीच तीन सीरीज खेली जाएंगी।

और पढ़ें: भारत आर्थिक सुपरपॉवर के रूप में उभर रहा : डेलॉइट

Source : IANS

INDIA australia James Sutherland
      
Advertisment