Advertisment

जेम्स एंडरसन 150वां टेस्ट खेलने को तैयार, जानें उनकी उपलब्‍धि

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) 150 टेस्ट मैच (150th Test) खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल होने वाले हैं.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
james anderson

जेम्स एंडरसन James Anderson( Photo Credit : आईसीसी ट्वीटर)

Advertisment

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) 150 टेस्ट मैच (150th Test) खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल होने वाले हैं. वह सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर गुरुवार से मेजबान दक्षिण अफ्रीका (England vs South Africa) के साथ शुरू हो रहे टेस्ट में हिस्सा ले यह उपलब्धि हासिल करेंगे. जेम्स एंडरसन इस मुकाम को छूने वाले नौवें अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बनेंगे. उनसे पहले दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस (Jacques Kallis), भारत के सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), आस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ (Steve Waugh) जैसे खिलाड़ी इस सूची में पहले ही जगह बना चुके हैं. एंडरसन ने अपना अंतिम टेस्ट एशेज सीरीज (Ashes Series) में खेला था, लेकिन इसके बाद वो चोटिल हो गए थे. वह लंबे समय बाद टेस्ट में उतरेंगे.

यह भी पढ़ें ः जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे मैच, सौरव गांगुली के कहने पर हुए बाहर

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने जेम्स एंडरसन के हवाले से लिखा है, ऐसा लग रहा है कि मुझे प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेले लंबा समय हो गया है इसलिए कुछ ओवर फेंकना अच्छा होगा. उन्होंने कहा, थोड़ी बहुत परेशानी होगी, लेकिन चार-पांच महीनों से नहीं खेला तो यह स्वाभाविक है. मैं वापसी कर खुश हूं. जेम्स एंडरसन ने 20 साल की उम्र में टेस्ट पदार्पण किया था. उनका कहना है कि वह 2021 की एशेज सीरीज तक खेलना जारी रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा, मैं अभी भी खेलना चाहता हूं और इसलिए मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं, ताकि वापसी कर सकूं. मैं इसे पसंद करता हूं और अभी भी मेरे पास देने को बहुत कुछ है. इसलिए वापसी करने की भूख अभी भी काफी है.

Source : IANS

150 match James Anderson Most Matche played Ashes series
Advertisment
Advertisment
Advertisment