Advertisment

अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के होश उड़ा देने वाले जेम्स एंडरसन और स्टूअर्ट ब्रॉड को इस बल्लेबाज से लगता था डर

ब्रॉड और एंडरसन ने इंस्टाग्राम पर बातचीत में कहा कि दोनों के लिए ग्रीम स्मिथ को गेंदबाजी करना बुरे सपने के समान था.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
james anderson

जेम्स एंडरसन( Photo Credit : https://twitter.com/ICC)

Advertisment

इंग्लैंड के दो दिग्गज गेंदबाजों स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन के लिए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के लिए गेंदबाजी करना काफी मुश्किल होता था. ब्रॉड और एंडरसन ने इंस्टाग्राम पर बातचीत में कहा कि दोनों के लिए स्मिथ को गेंदबाजी करना बुरे सपने के समान था.

ये भी पढ़ें- मुंबई या चेन्नई नहीं बल्कि हैदराबाद के पास है सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग अटैक! डेविड वॉर्नर ने की गेंदबाजों की तारीफ

ब्रॉड ने कहा, "ग्रीम स्मिथ मेरे लिए बुरे सपने की तरह थे. काश मैंने उन्हें राउंड द विकेट गेंदबाजी करने और एक्स्ट्रा कवर पर ड्राइव करवाने को लेकर ज्यादा काम किया होता." बता दें कि अभी हाल में ग्रीम स्मिथ को क्रिकेट साउथ अफ्रीका का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें- अब देश के लिए नहीं खेलना चाहते महेंद्र सिंह धोनी! इस दिग्गज ने माही की वापसी पर किया बड़ा खुलासा

एंडरसन ने भी ब्रॉड की बात में सुर मिलाते हुए कहा, "मुझे भी यह समस्या थी. मेरी उनके खिलाफ पहली सीरीज 2003 में थी और मैं सिर्फ गेंद को अंदर की तरफ स्विंग करा सका था. मेरे पास बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए आउट स्विंगर नहीं थी और मैं दूसरी तरफ से उन्हें परेशान नहीं कर सका था, इसलिए मैं सिर्फ उनके मजबूत पक्ष पर काम कर रहा था."

Source : IANS

England Cricket Team stuart broad Cricket News Graeme Smith James Anderson
Advertisment
Advertisment
Advertisment