दुनिया की छठे नंबर की एलेना रिबाकिना ने माकेर्टा वोंद्रोसोवा को 6-3, 6-3 से हराकर अपने पहले इटालियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।
विंबलडन चैंपियन का बुधवार को क्वार्टर फाइनल में दो बार की गत चैंपियन इगा स्वीयाटेक या नंबर 24 डोना वेकिच से सामना होगा।
सेंट्रल कोर्ट पर सोमवार रात के मैच में स्वीयाटेक और वेकिच का आमना-सामना होना था, लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया। पाउला बदौसा और करोलिना मुचोवा के बीच राउंड 16 का मैच भी रद्द कर दिया गया। दोनों मैच मंगलवार को होंगे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS