हेगले ओवल में शुरू हुए दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। न्यूजीलैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 90 ओवर में एक विकेट खोकर 349 रन बनाए।
बल्लबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की सलामी जोड़ी कप्तान टॉम लाथम और बल्लेबाज विल यंग ने शानदार शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों के बीच 148 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान बांग्लादेश के गेंदबाज सोर्फुल इसलाम के ओवर में विल यंग 114 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कॉनवे 99 रन बनाकर कप्तान टॉम लाथम के साथ क्रीज पर बने हुए हैं। टॉम लाथम 186 रन खेल रहे हैं। दोनों बल्लेबाज दूसरे दिन के मैच की शुरुआत करेंगे।
वहीं, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने सलामी जोड़ी कप्तान टॉम लाथम और विल यंग के प्रदर्शन की प्रशंसा भी की।
बता दें, दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बे ओवल में पहले टेस्ट के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश ने आठ विकेट से मैच अपने नाम कर लिया था।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS