Advertisment

ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने पर चर्चा करना अभी जल्दबाजी: बीसीसीआई

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे, इस पर कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगा.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
team india

टीम इंडिया( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोनोवायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सीमाओं को 30 सिंतबर तक के लिए बंद कर दिया है, लेकिन यह देश अक्टबूर-नवंबर में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप की मेजबानी के लिए काफी उत्सुक है साथ ही साल के अंत में भारत के साथ होने वाली द्विपक्षीय सीरीज का भी बेसब्री से इंतजार है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुखिया केविन रोबर्ट्स चाहते हैं कि भारत यहां आकर चार नहीं पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेले. बीसीसीआई हालांकि इसके लिए अभी तैयार नहीं दिख रही है. बीसीसीआई के अधिकारी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा है कि इसका फैसला सही समय पर लिया जाएगा और इस समय पर इस संबंध में किसी तरह की नीति बनाना जल्दबाजी होगी.

ये भी पढ़ें- धोनी का ये पाकिस्तानी फैन अमेरिका में लोगों को बांट रहा मुफ्त खाना, शिकागो में चलाते हैं रेस्टॉरेंट

अधिकारी ने कहा, "हम साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे, इस पर कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगा. मौजूदा स्थिति महान शिक्षक की तरह उभर कर सामने आई है और हमें एक बार में एक ही गेंद पर ध्यान देना है. अभी, स्थिति ऐसी नहीं है कि आप सात या आठ महीने बाद के बारे में कुछ सोचें. कौन जानता है कि अक्टूबर के बाद क्या स्थिति हो? एक बार देखते हैं कि स्थिति कैसी करवट लेती है और इसके बाद ही हम इस बारे में बात कर पाएंगे. आप नहीं जानते कि यातायात संबंधी नियम आगे बढ़ेंगे या नहीं."

ये भी पढ़ें- घरेलू मैचों की मेजबानी के लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से मदद की पेशकश : ईसीबी प्रमुख

ऐसी खबरें हैं कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार भारतीय टीम के लिए यातायात नियमों में ढिलाई दे सकती है ताकि क्रिकेट बोर्ड 30 करोड़ डॉलर के नुकसान से बच जाए. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ग्रीष्मकाल में भारतीय टीम के दौरे के लिए यातायात संबंधी पांबदियों में ढिलाई में गंभीरता से सोच सकती है क्योंकि इससे ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड कोरोनावायरस के कारण होने वाले 30 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डालर के नुकसान से बच सकती है. सीए को भी सरकार से इस संबंध में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है.

Source : IANS

Sports News Cricket Australia Cricket News australia vs india Australia vs India Test Series bcci
Advertisment
Advertisment
Advertisment