माही भाई और सलमान में से किसी एक को चुनने का मतलब ‘मम्मी और पापा’ में चुनना: जाधव

केदार ने चेन्नई सुपरकिंग्स की इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान गुरूवार को कहा कि हर किसी उभरते हुए क्रिकेटर की तरह सचिन तेंदुलकर मेरे आदर्श थे.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
dhoni kedar

महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव( Photo Credit : https://twitter.com/)

भारतीय खिलाड़ी केदार जाधव के लिये महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और बालीवुड सुपरस्टार सलमान खान में किसी एक को चुनना मतलब ‘मां और पापा’ में से चुनने जैसा है. इस आल राउंडर ने हालांकि स्पष्ट किया कि पूर्व कप्तान से मिले सहयोग की वजह से वह भारत के लिये इतने मैच खेल सके. केदार ने चेन्नई सुपरकिंग्स की इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान गुरूवार को कहा, ‘‘हर किसी उभरते हुए क्रिकेटर की तरह सचिन तेंदुलकर मेरे आदर्श थे. मुझे पछतावा है कि मैं उनकी तरह नहीं खेल सका. लेकिन जब पसंदीदा क्रिकेटर की बात आती है तो वह धोनी ही हैं.’’

Advertisment

ये भी पढ़ें- खाली स्टेडियम में टी20 विश्व कप खेलना बेहद अजीब होगा: एलेक्स कैरी

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं माही भाई से मिला था तो मुझे लगा कि वह भारतीय टीम के कप्तान हैं और वह काफी सख्त होंगे. लेकिन उनसे मिलने के बाद मुझे पसंदीदा क्रिकेटर के लिये उनके अलावा कोई और नहीं दिखता.’’ केदार ने भारत के लिये 2014 में अपना वनडे पदार्पण किया था, तब से उन्होंने दो शतक और छह अर्धशतकों से 1389 रन जुटाये हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने भले ही आठ या 10 वनडे खेले हों लेकिन माही भाई ने मेरा पूरा समर्थन किया. जब भी मैं उन्हें देखता, मेरा आत्मविश्वास बढ़ जाता और अगर यह कप्तान को देखकर हो तो इससे काफी मदद मिलती है.’’

ये भी पढ़ें- मेरे करियर पर राहुल द्रविड़ का बड़ा प्रभाव रहा है : करुण नायर

वह सलमान के काफी मुरीद हैं, जब उनसे धोनी और इस स्टार अभिनेता के बीच एक को चुनने को कहा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘एमएस धोनी की वजह से मुझे इतने सारे मैच खेलने को मिले और उनकी वजह से ही मैं सलमान खान से मिला. इसलिये मैं इन दोनों के बीच किसी को नहीं चुन सकता. यह ऐसा ही जैसे अपनी मम्मी और पापा में से एक को चुनना.’’

Source : Bhasha

chennai-super-kings. csk Cricket News MS Dhoni ipl Salman Khan kedar jadhav
      
Advertisment