logo-image

शैफाली के साथ साझेदारी करना मजेदार : मंधाना

शैफाली के साथ साझेदारी करना मजेदार : मंधाना

Updated on: 14 Jul 2021, 01:20 PM

चेम्सफोर्ड:

भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने कहा है कि उन्हें शैफाली वर्मा के साथ शीर्ष क्रम पर साझेदारी करना मजेदार लगता है।

शैफाली ने सितंबर 2019 में डेब्यू किया था और टी 20 में ज्यादातर मंधाना और शैफाली ने ही पारी की शुरूआत की है।

मंधाना ने कहा, टी20 में शैफाली के साथ ओपनिंग साझेदारी करते हुए एक साल से ज्यादा हो गया है। इस दौरे में भी मैं वनडे तथा टेस्ट में ओपनर के तौर पर उनके साथ उतरी। शैफाली के साथ साझेदारी करना मजेदार है।

उन्होंने कहा, हमें पता है कि एक दूसरे को क्या कहना है जिससे मदद मिलती है, विशेषकर टी20 में। हमें ओपनिंग जोड़ी के रूप में कम से कम 15 या 16 ओवर तक टिक कर खेलने की जरूरत है। यह हमारी टीम के लिए अच्छा रहेगा और हम इस पर काम कर रहे हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज खेला जाना है। भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड दौरे पर यह आखिरी मुकाबला होगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.