आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्‍ड कप: जीतू और हिना ने दिलाया गोल्ड और अंकुर ने लगाया सिल्वर पर निशाना

आईएसएसएफ विश्व कप में मैराथन डबल ट्रैप फाइनल में अंकुर मित्तल रजत पदक अपने नाम किया। व

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्‍ड कप: जीतू और हिना ने दिलाया गोल्ड और अंकुर ने लगाया सिल्वर पर निशाना

आईएसएसएफ विश्व कप में मैराथन डबल ट्रैप फाइनल में अंकुर मित्तल रजत पदक अपने नाम किया। वहीं उनसे पहले भारत की स्टार शूटर जोड़ी जीतू राय और हिना सिद्धू ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर मिश्रित टीम एयर पिस्टल स्पर्धा में इस जोड़ी ने फाइनल में जापान को हराकर सोना जीता।

Advertisment

इस वर्ग में हिना और जीतू का यह पहला पदक है। वहीं डबल ट्रैप के फाइनल में भारत को सिल्वर मेडल अंकुर मित्तल ने दिलाया। चौबीस वर्षीय मित्तल पोडियम में दूसरे स्थान पर रहे, वह स्वर्ण पदक विजेता ऑस्ट्रेलियाई जेम्स विलेट से एक अंक पीछे 74 अंक पर रहे। ग्रेट ब्रिटेन के स्टीवन स्कॉट 56 अंक से तीसरे स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें- पुणे टेस्ट हार के कारणों का हुआ खुलासा, चार दिन पहले पिच में किया गया था बदलाव

एशियाई चैंपियन मित्तल स्वर्ण पदक की दौड़ में थे, लेकिन अंतिम चरण में लगातार तीन शॉट चूकने से वह दूसरे स्थान पर रहे, जिससे ऑस्ट्रेलियाई निशानेबाज पहले स्थान पर रहा जो सिर्फ एक निशाना चूका।

कट से चूके शपथ

पंद्रह वर्षीय शपथ भारद्वाज पहले विश्व कप में कट में प्रवेश नहीं कर सके जो 137 अंक का था। वह क्वालीफाइंग चरण में 132 अंक के स्कोर से 10वें स्थान पर रहे।

Source : News Nation Bureau

ISSF Shooting World Cup Ankur Mittal Jitu Rai Heena Sidhu
      
Advertisment