logo-image

आईएसएल : गोवा एफसी का हैदराबाद एफसी से कड़ा मुकाबला आज

आईएसएल : गोवा एफसी का हैदराबाद एफसी से कड़ा मुकाबला आज

Updated on: 18 Dec 2021, 04:15 PM

बम्बोलिम (गोवा):

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पूर्व उपविजेता एफसी गोवा शनिवार (आज) को यहां एथलेटिक स्टेडियम में होने वाले हैदराबाद एफसी से भिड़ेंगे।

मैच में जीतने के लिए गोवा एफसी अपने 32 वर्षीय स्पैनिश मिडफील्डर अल्बटरे नोगुएरा और युवा फारवर्ड देवेंद्र मुरगांवकर पर निर्भर रहेंगे।

सीजन की शुरुआत के बाद, जहां एफसी गोवा ने अपने पहले तीन गेम गंवाए तब जुआन फेरंडो की टीम ने जीत की राह पकड़ ली और पिछले दो मैचों में छह अंक हासिल किए। लेकिन अंक तालिका में उनका आठवां स्थान है, जो टीम के लिए चिंता का विषय है।

मैच में एफसी गोवा ने बेंगलुरु एफसी को 2-1 से हराया, जबकि हैदराबाद एफसी ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को 5-1 से हराया था। हैदराबाद अपने पिछले पांच मुकाबलों में तीन जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.