इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम मुंबई सिटी एफसी ने अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई मिडफील्डर ब्राडेन इंमान के साथ करार किया है।
इंमान ने इंग्लैंड में 10 से अधिक वर्षों तक अपना फुटबॉल खेला है। वह क्रेवे एलेक्जेंड्रा, पीटरबरो यूनाइटेड और रोचडेल एएफसी जैसे क्लबों के लिए खेल चुके हैं।
29 वर्षीय मिडफील्डर 2020-21 सीजन के लिए एटीके मोहन बगान के साथ जुड़े थे और वह जनवरी के ट्रांस्फर विंडो में ओडिशा एफसी के साथ गए थे। उन्होंने आईएसएल के 2020-21 सीजन में 13 मुकाबले खेले।
आईएसएल 2020-21 सीजन के खत्म होने के बाद इंमान ने ए-लीग के क्लब वेस्टर्न यूनाईटेड के साथ करार किया जहां उन्होंने पांच मैच खेले।
इंमान ने कहा, मैं गत चैंपियन मुंबई सिटी एफसी के साथ जुड़कर खुश हूं। उनका एक स्पष्ट लक्ष्य और महत्वाकांक्षा है कि वे खुद को अभी कहां देखते हैं, जो ट्राफियां जीतना और एशिया के सर्वश्रेष्ठ क्लबों में से एक होना है। मेरा लक्ष्य क्लब को अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करना होगा।
मुख्य कोच सर्गियो लोबेरा ने कहा, हम मुंबई सिटी में इंमान जैसे अनुभवी खिलाड़ी को अपने साथ पाकर खुश हैं। वह एक गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं और वह ऐसे व्यक्ति हैं जो हमारी आक्रमण इकाई को मजबूत करेगा। मैं उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS