/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/20/62-Ishant.jpg)
फाइल फोटो
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है । भारत के तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा चिकनगुनिया की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
इशांत के मच्छर जनित इस बीमारी की चपेट में आने की बात भारतीय कोच अनिल कुंबले ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कही ।
गौरतलब है कि 22 तारीख़ से कानपुर में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच है । भारतीय टीम के लिए ये बड़ा झटका है।
ईशांत एक अनुभवी गेंदबाज है । उन्होंने 72 टेस्ट में 209 विकेट लिए है। ऐसे में उनका बीमार होना टीम के लिए चिंता का सबब है।
इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में ईशांत ने आठ विकेट लिए थे। कानपुर टेस्ट से अब तक तीन खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं, इनमें टीम इंडिया के सदस्य ईशांत शर्मा हैं और न्यूजीलैंड के जिम्मी नीशाम तथा टिम साउथी शामिल है।
Source : News Nation Bureau