Ishan Kishan ने अचानक छोड़ा टीम का साथ, बड़ी वजह आई सामने

ishan kishan 28 जून से शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेंगे. इसकी बड़ी वजह सामने आई है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ishan kishan will not play duleep trophy reason here

ishan kishan will not play duleep trophy reason here( Photo Credit : Social Media)

भारतीय स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. असल में ईशान ने दलीप ट्रॉफी से अपना नाम वापस ले लिया है, क्योंकि वह 12 जुलाई से शुरू होने वाले सभी फॉर्मेट के वेस्टइंडीज दौरे से पहले ट्रेनिंग के लिए बेंगलुरू में NCA जा रहे हैं. भले ही अब तक वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन कीपर के रूप में ईशान को मौका मिलना लगभग तय ही है. 

Advertisment

Ishan Kishan नहीं खेलेंगे दलीप ट्रॉफी 

दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 28 जून से होगी. इससे पहले सभी टीमों मगर, इससे पहले ये खबर सामने आ रही है कि ईशान किशन दलीप ट्रॉफी का हिस्सा नहीं होंगे. चूंकि, वह 12 जुलाई से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज दौरे से पहले NCA में ट्रेनिंग स्टार्ट करेंगे. खबरों की मानें, तो 'ईशान दलीप ट्रॉफी (अन्य कारणों से) नहीं खेल रहे हैं. इसके बजाय वह सोमवार या मंगलवार से ट्रेनिंग के लिए एनसीए जा रहे हैं, क्योंकि उनके वेस्टइंडीज दौरे पर जाने की सबसे ज्यादा संभावना है.'

ये भी पढ़ें : भूतिया है अहमदाबाद की पिच....अफरीदी के बयान से मचा बवाल, जानें क्या है मामला

Ishan Kishan के पास है खुद को साबित करने का मौका

मौजूदा समय में टीम इंडिया चोटों से जूझ रही है. ऋषभ पंत और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में लिमिटेड ओवर टीम में ईशान किशन को मौका मिलना तय ही है. वैसे भी अब तक इस खिलाड़ी को जब भी मौके मिले हैं, उन्होंने अपने बल्ले से रन बनाकर खुद को साबित किया है. मगर, अब उन्हें बतौर कीपर वेस्टइंडीज दौरे पर शामिल किया जा सकता है. आंकड़ों की बात करें, तो ईशान ने अब तक भारत के लिए 14 मैच खेले हैं, जिसमें 106.03 की स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाए हैं. 27 T20I मैचों में 122.74 की स्ट्राइक रेट से 653 रन बनाए हैं.

HIGHLIGHTS

  • ईशान नहीं लेंगे दलीप ट्रॉफी में हिस्सा
  • NCA में शुरू करेंगे ट्रेनिंग
  • वेस्टइंडीज दौरे में चुने जाने की है उम्मीद
India vs West Indies Ind Vs Wi Ishan Kishan News ishan-kishan Team India
      
Advertisment