Advertisment

कभी माना जाता था दूसरा धोनी, बीसीसीआई ने टीम से ही बाहर कर दिया, आज मना रहा 26 वां जन्मदिन

Ishan Kishan Birthday: कभी भारतीय क्रिकेट टीम में एमएस धोनी का विकल्प माने जा रहे ईशान किशन फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं.

author-image
Publive Team
New Update
Ishan Kishan Birthday

कभी माना जाता था दूसरा धोनी, बीसीसीआई ने टीम से ही बाहर कर दिया ( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Ishan Kishan Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मार्च 2021 में 23 साल के बाएं हांथ के एक विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ने डेब्यू किया था. झारखंड के लिए रणजी खेलने वाले इस खिलाड़ी को अगले धोनी के रुप में देखा जा रहा था क्योंकि बैटिंग का तरीका और विकेटकीपिंग दोनों ही समान थे. भारतीय टीम में इन्हें पर्याप्त मौका भी दिया गया था लेकिन साल 2023 की समाप्ति के बाद ही इस खिलाड़ी के बुरे दिन शुरु हो गए और आज की तारीख में टीम ये टीम इंडिया में किसी भी फॉर्मेट का हिस्सा नहीं हैं. हम बात कर रहे हैं ईशान किशन की जो आज अपना 26 वां जन्मदिन मना रहे हैं. 

पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी यादगार पारी 

ईशान किशन एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं. एशिया कप 2023 का वे हिस्सा थे. पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम 66 के स्कोर पर  जब रोहित, गिल, विराट और अय्यर का विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी तो ईशान ने 82 रन की पारी खेल भारत को 266 तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. इसके अलावा ईशान किशन के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड है. किशन को भारतीय टीम में जितने भी मौके मिल हैं उसमें अपने प्रदर्शन से उन्होंने प्रभावित किया है. 2 टेस्ट में 78, 27 वनडे में एक दोहरा शतक सहित 933 और 32 टी 20 में 6 अर्धशतक लगाते हुए 796 रन इनके नाम दर्ज हैं. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:

https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

बीसीसीआई ने किया नजरअंदाज 

ईशान किशन वनडे विश्व कप 2023 का हिस्सा थे लेकिन उन्हें सिर्फ 2 मैच खेलने का मौका. इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 और साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया में चुना गया था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने से किशन ने इनकार कर दिया था. इसके बाद किशन झारखंड की तरफ से रणजी खेलने का आदेश बीसीसीआई की तरफ से मिला लेकिन उन्होंने एक भी रणजी मैच नहीं खेला. इसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कांट्रेक्ट  और टीम से ड्रॉप कर दिया. किशन सिर्फ 26 साल के हैं और अपनी प्रतिभा को अंतराष्ट्रीय स्तर पर साबित कर चुके हैं. ऐसे में अगर किशन डोमेस्टिक खेलते हैं और अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो निश्चित रुप से टीम में वापसी कर सकते हैं.  

यह भी पढ़ें- Gautam Gambhir: हार्दिक नहीं सूर्यकुमार यादव ही बनेंगे अगले टी-20 कप्तान, गौतम गंभीर की बात से हुआ साफ!

Source : Sports Desk

cricket news in hindi ishan-kishan Sports News Hindi ईशान किशन Happy Birthday Ishan Kishan Ishan Kishan Birthday Ishan Kishan 26th birthday
Advertisment
Advertisment