Ravindra Jadeja टेस्ट से संन्यास लेने जा रहे हैं? लेटेस्ट इंस्टा स्टोरी से दिया हिंट

Ravindra Jadeja: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद रवींद्र जडेजा ने एक इंस्टा स्टोरी शेयर की है, जिससे बाद से ही रिटायरमेंट की खबरें आने लगीं.

Ravindra Jadeja: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद रवींद्र जडेजा ने एक इंस्टा स्टोरी शेयर की है, जिससे बाद से ही रिटायरमेंट की खबरें आने लगीं.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
ravindra-jadeja-ind-vs-eng

is ravindra jadeja planning for test retirement his latest instagram story hints

Ravindra Jadeja: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के सितारे गर्दिश में हैं. फैंस जमकर खिलाड़ियों की आलोचना कर रहे हैं. खासतौर पर सीनियर खिलाड़ी लगातार फैंस के निशाने पर बने हुए हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर खलबली मचा दी है. दरअसल, जडेजा ने इंस्टास्टोरी पर एक फोटो शेयर की जिसे देखने के बाद फैंस उनके रिटायरमेंट की बात करने लगे हैं. 

Advertisment

क्या संन्यास लेंगे जडेजा?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में Ravindra Jadeja का प्रदर्शन बहुत खराब देखने को मिला. 5 मैचों की सीरीज के पहले 2 मैचों में उनको खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन बचे हुए 3 मैचों में उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल किया गया. हालांकि, इन 3 मैचों में उनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा. 3 मुकाबलों में जडेजा के बल्ले से मात्र 135 रन देखने को मिले, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था और गेंदबाजी में उनके खाते में कुल 4 विकेट आए. ब्रिस्बेन और सिडनी टेस्ट में तो जडेजा को एक विकेट तक नहीं मिला. 

इसी बीच वतन वापसी के बाद सोशल मीडिया पर Ravindra Jadeja ने एक पोस्ट किया है, जिसके बाद उनके टेस्ट से संन्यास लेने के कयास लगने लगे हैं. जडेजा ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी नंबर-8 की टेस्ट जर्सी शेयर की है... हालांकि उन्होंने इस पोस्ट पर कोई भी कैप्शन नहीं दिया, लेकिन फैंस उनकी जर्सी की फोटो देखने के बाद जड्डू के संन्यास की अटकलें लगाने लगे हैं. 

चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर है सस्पेंस

रिपोर्ट्स की मानें तो ऑलराउंडर Ravindra Jadeja के आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने पर संदेह जताया जा रहा है. माना जा रहा है, सिलेक्टर्स उनकी जगह अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को प्राथमिकता दे सकते हैं. बता दें, रवींद्र जडेजा ने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद कोई एकदिवसीय मैच नहीं खेला हैं.

Ravindra Jadeja के रिकॉर्ड

रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए 80 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3370 रन बनाए हैं और 323 विकेट भी झटके हैं. इसके अलावा उन्होंने 197 वनडे और 74 टी-20 आई मैच खेले गए हैं. उन्होंने क्रमश: 2756 और 515 रन, वहीं 220 और 54 विकेट झटके हैं.

ये भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल को इनकम टैक्स ऑफिसर का पद संभालने के लिए कितनी सैलरी मिलती है?

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng Ravindra Jadeja भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment