क्रिकेटर इरफान पठान ने रविवार को अपनी पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के शेयर करकते ही लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। दरअसल पठान ने अपनी पत्नी के साथ पेसबुक पर तस्वीर शेयर की और लिखा 'यह लड़की बड़ी मुसीबत है??#love #wifey'
इस फोटो में इरफान की पत्नी सफा बेग ने अपना चेहरा हाथों से छुपा रखा है। इस पर कुछ लोग इरफान से नाराज हो गए।
इस फोटे के बाद लोदों ने कहा कि उन्हें मुसलमान हेने के कारण फोटो शेयर नहीं करना चाहिए था लोगों ने उनकी पत्नी को बांहे ढकने को कहा एक मुसलमान और पठान होने के नाते तुम्हारा यह दायित्व है।
इस बीच कुछ लोग पठान के समर्थन में भी कमेंट करते हुए दिखे। आपको बता दे कि पठान ने जेद्दा की मॉडल बेग से पिछले साल फरवरी में शादी की थी।
Source : News Nation Bureau