जम्मू-कश्मीर क्रिकेट को बचाने के लिए हर संभव मदद करेगा BCCI: इरफान पठान

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) क्रिकेट संघ (जेकेसीए) को आगामी विजय हजारे ट्राफी से हटना पड़ा क्योंकि राज्य से विशेष दर्जा छीने जाने के बाद संचार सुविधाओं पर लगी रोक के कारण खिलाड़ियों से संपर्क नहीं हो पा रहा था.

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) क्रिकेट संघ (जेकेसीए) को आगामी विजय हजारे ट्राफी से हटना पड़ा क्योंकि राज्य से विशेष दर्जा छीने जाने के बाद संचार सुविधाओं पर लगी रोक के कारण खिलाड़ियों से संपर्क नहीं हो पा रहा था.

author-image
vineet kumar1
New Update
जम्मू-कश्मीर क्रिकेट को बचाने के लिए हर संभव मदद करेगा BCCI: इरफान पठान

जम्मू-कश्मीर क्रिकेट को बचाने के लिए हर मदद करेगा BCCI: इरफान पठान

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) क्रिकेट के मेंटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने सोमवार को कहा कि राज्य में संचार सुविधाओं पर लगाई रोक के कारण टीम के घरेलू टूर्नामेंट से हटने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने मदद का वादा किया है.

Advertisment

इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कहा, 'उम्मीद करते हैं कि इसका आगामी सत्र पर असर नहीं पड़ेगा. मेरी बीसीसीआई (BCCI) से बात हुई और वे कोई भी मदद करने को तैयार हैं. वे कोई भी फैसला करने में मदद करेंगे. संभव है कि शायद चीजें सामान्य होंगी और हमें कहीं और नहीं जाना पड़ेगा.'

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) क्रिकेट संघ (जेकेसीए) को आगामी विजय हजारे ट्राफी से हटना पड़ा क्योंकि राज्य से विशेष दर्जा छीने जाने के बाद संचार सुविधाओं पर लगी रोक के कारण खिलाड़ियों से संपर्क नहीं हो पा रहा था.

और पढ़ें: Ashes 2019: तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने की टीम की घोषणा, जेम्स एंडरसन को नहीं मिली जगह

हितों के टकराव से जुड़े मुद्दे पर बैठक के बाद पठान ने संवाददाताओं से कहा, 'हम (जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) टीम) विजय हजारे ट्रॉफी के लिए नहीं जा रहे. जमीनी हकीकत यह है कि हम तैयारी के लिए लड़कों को टूर्नामेंट में खेलने के लिए भेजना चाहते थे (लेकिन ऐसा नहीं हो पाया).'

भारतीय टीम से बाहर चल रहे इस आलराउंडर ने बताया कि टीम ने आगामी सत्र के लिए तैयारी शुरू कर दी थी लेकिन घाटी में कर्फ्यू लगे होने के कारण उनकी योजना बाधित हो गई.

इरफान पठान (Irfan Pathan) ने बताया, 'हमने 14 जून से शिविर शुरू किया और एक महीने ट्रेनिंग की. मैं शिविर के लिए एक ट्रेनर को लेकर गया जो भारतीय टीम के साथ काम कर चुका है. हमारे कोच ने कड़ी मेहनत की और फिटनेस स्तर में काफी सुधार हुआ.'

और पढ़ें: Ashes 2019: तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने की टीम की घोषणा, जेम्स एंडरसन को नहीं मिली जगह

इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कहा, 'लेकिन जब मैच शुरू हुए तो हमें ट्रेनिंग रोकनी पड़ी क्योंकि कर्फ्यू लागू कर दिया गया और इसलिए सभी खिलाड़ियों को वापस भेजना बेहतर था.'

Source : PTI

      
Advertisment