तेज गेंदबाज और अनुभवी आलराउंडर इरफान पठान इस सीजन फरवरी में आईपीएल नीलामी में पचास लाख के बेस प्राइज पर अनसोल्ड रहे थे। अब इरफान पठान का इंतजार खत्म हो गया है। आखिरकार उनको भी आईपीएल 10 में खेलने का मौका मिल गया हैं।
इरफान पठान को गुजरात टीम ने स्टार खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के बाहर होने के बाद बचे हुए सत्र के लिए अपनी टीम में शामिल किया है। आपको बता दें कि ब्रावो पिछले मैच में लगी हैमस्ट्रिंग चोट की वजह से पूरे टूर्नामैंट से बाहर हो गए हैं।
और पढ़ें: IPL 10:महेंद्र सिंह धोनी को पाने के लिए शाहरुख खान अपना पायजामा बेचने को भी तैयार
टी 20 के सीजन-10 की नीलामी में तेज गेंदबाज इरफान पठान को कोई खरीदार नहीं मिला था, जिससे पठान काफी नराज थे उन्होंने कहा था कि वह हार नहीं मानेंगे और प्रशंसकों की दुआओं और सपोर्ट से बाधा को पार करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि मैंने अपने जीवन और करियर में कई बाधाओं का सामना किया है, लेकिन कभी हार नहीं मानी। यह मेरा कैरेक्टर है। मुझे ऐसा ही करना है और हमेशा यही करूंगा।
टी 20 के मैचों का अनुभव रखने वाले इरफान इससे पहले चेन्नई, दिल्ली , पंजाब, हैदराबाद और पुणे के लिए खेल चुके हैं। इरफान ने टी 20 में गेंदबाजी में अब तक 80 विकेट लिए हैं जबकि बल्ले से उन्होंने 120 के स्ट्राइक रेट से 1137 रन भी बनाए हैं।
और पढ़ें: IPL 10 RCB Vs SRH:रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा सनराइजर्स हैदराबाद का आमना सामना
पिछले सत्र में पुणे के लिए खेलते हुए वह कोई भी कमाल नहीं दिखा सके थे और 3 मुकाबलों में उन्होंने महका 11 रन बनाए थे। उल्लेखनीय है कि गुजरात के लिए यह सत्र अच्छा नहीं रहा है और उन्होंने अब तक खेले कुल सात मैचों में से 2 मैच अपने नाम किए हैं।
Source : News Nation Bureau