इरफान पठान के घर आया नन्हा मेहमान, पत्नी ने दिया बेटे को जन्म

टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी इरफान खान पिता बन गए हैं। इस बात की जानकारी इरफान ने खुद ट्वीट कर दी।

टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी इरफान खान पिता बन गए हैं। इस बात की जानकारी इरफान ने खुद ट्वीट कर दी।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
इरफान पठान के घर आया नन्हा मेहमान, पत्नी ने दिया बेटे को जन्म

इरफान पठान पत्नी सफा के साथ

टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी इरफान खान पिता बन गए हैं। इस बात की जानकारी इरफान ने खुद ट्वीट कर दी। इरफान की बेगम सफा ने मंगलवार को बेटे को जन्म दिया है।

Advertisment

अपने ट्वीट में इरफान ने लिखा है, 'इस एहसास को बयां करना मुश्किल है.. इसमें एक बेहतरीन सी कशिश है, ब्लेस्ड विद अ बेबी बॉय'। बता दें कि इरफान और सफा की शादी इसी साल फरवरी में हुई थी। इरफान ने अपनी शादी की जानकारी मीडिया में लीक नहीं होने दी थी।

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड का सूपड़ा साफ कर ICC टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचा भारत

सफा बेग और इरफान की मुलाकात दुबई में हुई थी। जिसके बाद दोनों ने शादी का फैसला कर लिया। जिसके बाद इरफान का परिवार सफा के परिवार से मिलने जेद्दा भी गया था और निकाह दोनों परिवारों की सहमति से हुआ। सफा बेग हैदराबाद की रहने वाली हैं लेकिन वह सऊदी अरब के जेद्दा जिले के अजिजया में पली-बढ़ी हैं।

Source : News Nation Bureau

irfan pathan Cricketer Indian Cricket team
Advertisment