टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी इरफान खान पिता बन गए हैं। इस बात की जानकारी इरफान ने खुद ट्वीट कर दी। इरफान की बेगम सफा ने मंगलवार को बेटे को जन्म दिया है।
अपने ट्वीट में इरफान ने लिखा है, 'इस एहसास को बयां करना मुश्किल है.. इसमें एक बेहतरीन सी कशिश है, ब्लेस्ड विद अ बेबी बॉय'। बता दें कि इरफान और सफा की शादी इसी साल फरवरी में हुई थी। इरफान ने अपनी शादी की जानकारी मीडिया में लीक नहीं होने दी थी।
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड का सूपड़ा साफ कर ICC टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचा भारत
सफा बेग और इरफान की मुलाकात दुबई में हुई थी। जिसके बाद दोनों ने शादी का फैसला कर लिया। जिसके बाद इरफान का परिवार सफा के परिवार से मिलने जेद्दा भी गया था और निकाह दोनों परिवारों की सहमति से हुआ। सफा बेग हैदराबाद की रहने वाली हैं लेकिन वह सऊदी अरब के जेद्दा जिले के अजिजया में पली-बढ़ी हैं।
Source : News Nation Bureau