logo-image

डबलिन वनडे : आयरलैंड और द.अफ्रीका के बीच मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा

डबलिन वनडे : आयरलैंड और द.अफ्रीका के बीच मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा

Updated on: 12 Jul 2021, 01:25 PM

डबलिन:

आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां द विलेज में खेला गया तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और आयरलैंड ने 40.2 ओवर तक चार विकेट पर 195 रन बना लिए थे । तभी बारिश आ गई और मुकाबले को रोकना पड़ा। काफी देर इंतजार करने के बाद अंतत: मैच बनतीजा ही समाप्त हुआ।

इससे पहले आयरलैंड की ओर से कप्तान एंड्रयू बलबिरनी ने 79 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 65, विलियम पोर्टरफील्ड ने 87 गेंदों पर नौ चौकों के सहारे 63, हैरी टैक्टर ने 25 और पॉल स्टिर्लिग ने 13 रन बनाए जबकि मार्क एदाएर 16 और जॉर्ज डॉकरेल एक रन बनाकर नाबाद रहे।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कैगिसो रबादा ने दो विकेट लिए जबकि आंदिले फेहलुकवायो और तबरेज शम्सी को एक-एक विकेट मिला।

दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला मंगलवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

-- आईएएनएस

एसकेबी/आरजेएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.