इंग्लैंड में बांग्लादेश के साथ टी-20 सीरीज खेलेगी आयरलैंड क्रिकेट टीम

क्लोंटर्फ के रूप में अपना घरेलू मैदान गंवाने के बाद आयरलैंड क्रिकेट के पास अब केवल 12 पिच ही बचे हैं और ऐसे में उसे बाकी बचे तीन अंतर्राष्ट्रीय मैदानों पर 15 मैचों का आयोजन करना है.

क्लोंटर्फ के रूप में अपना घरेलू मैदान गंवाने के बाद आयरलैंड क्रिकेट के पास अब केवल 12 पिच ही बचे हैं और ऐसे में उसे बाकी बचे तीन अंतर्राष्ट्रीय मैदानों पर 15 मैचों का आयोजन करना है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
ireland

आयरलैंड क्रिकेट टीम( Photo Credit : https://twitter.com/Irelandcricket)

आयरलैंड और बांग्लादेश की टीम इस साल मई में इंग्लैंड में चार मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. क्रिकेट आयरलैंड के मुख्य कार्यकारी वारेन ड्यूटरोम ने एक बयान में कहा, "2020 आयरलैंड का सबसे बड़ा घरेलू सीजन है. इस दौरान तीन बड़े देश उनके देश का दौरा कर रहे हैं, जहां वे 15 मैचों की मेजबानी करेंगे."

Advertisment

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस की दहशत में टीम इंडिया, मास्क लगाकर यात्रा करते दिखे युजवेंद्र चहल

क्लोंटर्फ के रूप में अपना घरेलू मैदान गंवाने के बाद आयरलैंड क्रिकेट के पास अब केवल 12 पिच ही बचे हैं और ऐसे में उसे बाकी बचे तीन अंतर्राष्ट्रीय मैदानों पर 15 मैचों का आयोजन करना है. दोनों देशों के बीच सीरीज की शुरुआत ओवल में 22 मई से शुरू होगी. इसके बाद बाकी के मैच चैम्सफोर्ड और ब्रिस्टल में खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें- भारत दौरे पर फाफ डु प्लेसिस का दक्षिण अफ्रीका टीम में होना अच्छी बात: मार्क बाउचर

टी-20 की शुरुआत से पहले आयरलैंड और बांग्लादेश की टीम बेलफास्ट में तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी.

Source : IANS

Sports News Cricket Team England Bangladesh Cricket Team Ireland Cricket Team ireland vs bangladesh
      
Advertisment