IPL 10:SRH के राशिद खान पर सहवाग का ट्वीट, 'जो कुछ भी अफगानिस्तान से आता है वह हैदराबाद में लोकप्रिय हो जाता है, पहले बिरियांनी और अब रशीद खान'

राशिद के इस पर्फोर्मेंस के बाद क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर बधाई दी। सहवाग ने अपने अंदाज में ट्वीट किया, 'जो कुछ भी अफगानिस्तान से आता है वह हैदराबाद में लोकप्रिय हो जाता है, तब बिरियांनी और अब रशीद खान'।

राशिद के इस पर्फोर्मेंस के बाद क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर बधाई दी। सहवाग ने अपने अंदाज में ट्वीट किया, 'जो कुछ भी अफगानिस्तान से आता है वह हैदराबाद में लोकप्रिय हो जाता है, तब बिरियांनी और अब रशीद खान'।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
IPL 10:SRH के राशिद खान पर सहवाग का ट्वीट, 'जो कुछ भी अफगानिस्तान से आता है वह हैदराबाद में लोकप्रिय हो जाता है, पहले बिरियांनी और अब रशीद खान'

सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में रविवार को खेले गए मैच में गुजरात लायंस को नौ विकेट से हरा दिया। इस मैच में कप्तान वार्नर की आतिशी पारी के अलावा अगर कोई जीत का हीरो था तो वह अफगानिस्तान के राशिद खान जिसने मैच में किफायती गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए।

Advertisment

राशिद के इस पर्फोर्मेंस के बाद क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर बधाई दी। सहवाग ने अपने अंदाज में ट्वीट किया, 'जो कुछ भी अफगानिस्तान से आता है वह हैदराबाद में लोकप्रिय हो जाता है, तब बिरियांनी और अब रशीद खान'।

कहते हैं हीरे की कद्र जौहरी को ही होता है। अफगानिस्तान के 18 साल के लेग स्पिनर राशिद खान को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ में खरीदा। अफगानिस्तान के राशिद खान की उम्र मात्र 18 साल है। वे दाएं हाथ के लेग ब्रेक बॉलर और बैट्समैन हैं। 20 सितंबर 1998 को जन्‍मे राशिद अफगानिस्‍तान की अंडर-19 के अलावा सीनियर टीम के लिए खेल चुके हैं।

और पढ़ें: LIVE MI Vs KKR: नाइट राइडर्स को तीसरा झटका, जसप्रीत बुमराह ने क्रिस लिन को भेजा पवेलियन

राशिद ने अब तक 18 वनडे और 21 टी20 मैच खेल चुके हैं। वनडे में उन्‍होंने 22.00 के औसत से 286 रन( सर्वोच्‍च स्‍कोर 60*) बनाए है। और राशिद 19.58 के औसत से 31 विकेट भी लिए हैं। वनडे में उनका बैटिंग स्‍ट्राइक रेट 100 और और टी20 में 157.50 का है। राशिद ने आईपीएल 2017 में अब तक 5 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए है।

और पढ़ें: GL VS SRH: वॉर्नर- हेनरिक्स की शतकीय सांझेदारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लायंस को 9 विकेट से हराया

Source : News Nation Bureau

srh rashid khan Virendra Sehwag ipl 2017 ipl 10 gl
      
Advertisment