आईपीएल 10 : मुंबई, बेंगलुरु में खेले जाएंगे क्वालीफायर, एलिमिनेटर मैच

लीग का पहला क्वालीफायर मुंबई में और दूसरा क्वालीफायर मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा जबकि इकलौता एलिमिनेटर मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
आईपीएल 10 : मुंबई, बेंगलुरु में खेले जाएंगे क्वालीफायर, एलिमिनेटर मैच

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का दसवें संस्करण 5 अप्रैल को शुरू होगा। आईपीएल के दसवें संस्करण के क्वालीफायर और एलिमिनेटर राउंड के मैचों के आयोजन स्थल की घोषणा कर दी गई है।

Advertisment

लीग का पहला क्वालीफायर मुंबई में और दूसरा क्वालीफायर मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा जबकि इकलौता एलिमिनेटर मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

और पढ़ें: आईपीएल 2017: विराट कोहली के बाद आर अश्विन के खेलने पर संदेह

पहला क्वालीफायर मैच 16 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद अगले दिन एलिमिनेटर मैच बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैदान पर दूसरा क्वालीफायर मैच 19 मई को खेला जाएगा।

फाइनल मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में 21 मई को खेला जाएगा।

आईपीएल के लीग दौर में शीर्ष चार में रहने वाली टीम क्वालीफायर और एलिमिनटेर मैच खेलेंगी। शीर्ष दो टीमें पहला क्वालीफायर मैच खेलेंगी जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनटेर मैच खेलेंगी। पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में एलिमिनेटर मैच की विजेता से भिड़ेगी है। इन दोनों में से जो टीम मैच जीतेगी, वह पहला क्वालीफायर जीतने वाली टीम से फाइनल में भिड़ेगी।

और पढ़ें: IPL 2017: कप के 'गंभीर' दावेदार हैं शाहरुख के नाइट राइडर्स !

Source : IANS

ipl 10 qualifier eliminator match
      
Advertisment