IPL10: KKR vs SRH, क्या ईडन गार्डन पर हार का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे डेविड वार्नर?

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मौजूदा विजेता टीम सनराइजर्स हैदराबाद और 2 बार विजेता रही कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुक़ाबला होगा।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मौजूदा विजेता टीम सनराइजर्स हैदराबाद और 2 बार विजेता रही कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुक़ाबला होगा।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IPL10: KKR vs SRH, क्या ईडन गार्डन पर हार का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे डेविड वार्नर?

क्या ईडन गार्डन पर हार का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे डेविड वार्नर?

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मौजूदा विजेता टीम सनराइजर्स हैदराबाद और 2 बार विजेता रही कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुक़ाबला होगा।

Advertisment

जहां एक ओर सनराइजर्स हैदराबाद अपने विजय पथ पर लौटना चाहेगी वहीं कोलकाता पिछले मैच में मिली जीत को बरकरार रखना चाहेगी।

लीग के शुरूआती दो मैच जीत डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स ने अच्छी शुरूआत की थी, लेकिन तीसरे मैच में मुंबई इंडियंस ने बाजी मारते हुए टीम को जीत की हैट्रिक लगाने से रोक दिया। मुंबई के खिलाफ मिली हार के बावजूद भी सनराइजर्स के शुरूआती दो मैचों के प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

GL vs RPS: आईपीएल 10 में गुजरात लायंस की पहली जीत, राइज़िंग पुणे सुपरजाइंटस को 7 विकेट से हराया

दूसरी तरफ कोलकाता की बल्लेबाजी में गहराई है। कप्तान गौतम गंभीर शानदार फॉर्म में हैं। वहीं, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव और रॉबिन उथप्पा जैसे बल्लेबाज उसके बल्लेबाजी आक्रमण को मजबूती देते हैं। उसके पास कुलदीप यादव, पीयूष चावला और सुनिल नरेन हैं, जो रन रोकने के साथ विपक्षी टीम के विकेट लेने का दम भी रखते हैं। तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी अंकित राजपूत, उमेश यादव, क्रिस वोक्स पर होगी।

हैदराबाद टीम के पास जहां वॉर्नर के साथ-साथ शिखर धवन, मोएजिज हेनरीक्स, युवराज सिंह जैसे बल्लेबाज हैं, तो वहीं उसके गेंदबाजों की सूची में राशिद खान, आशीष नेहरा, भुवनेश्वर कुमार जैसे शानदार खिलाड़ी शामिल हैं।

हैदराबाद और कोलकाता के बीच अब तक नौ मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से हैदराबाद ने तीन मैच जीते हैं। साथ ही आपको बता दें कोलकाता के खिलाफ ईडन गार्डन पर हुए 4 मैचों में एक में भी हैदराबाद ने जीत दर्ज नहीं की है।

टीमें (सम्भावित) :
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, मोएजिज हेनरिक्स, नमन ओझा, रिकी भुई, केन विलियमसन, सिद्धार्थ कौल, बिपुल शर्मा, आशीष नेहरा, युवराज सिंह, बेन कटिंग, अभिमन्यू मिथुन, अभिमन्यू मिथुन, बारिंदर सरन, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद नबी, एकलव्य द्विवेदी, क्रिस जॉर्डन, बेन लाफलिन, बेन लाफलिन और प्रवीण तांबे।

कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, पीयूष चावला, रोबिन उथप्पा, शाकिब अल हसन, क्रिस लिन, उमेश यादव, युसूफ पठान, शेल्डन जैक्शन, अंकित सिंह राजूपत, ट्रैंट बाउल्ट, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, नाथन कल्टर नाइल, रोवमैन पावेल, आर.संजय यादव, इशांक जग्गी, डारेन ब्रावो, सायन घोष, कोलिन डी ग्रांडहोमे।

IPL10: सैमुअल बद्री-एंड्रयू टॉय बने हीरो, दोनों ने लिया हैट्रिक

Source : News State Beureau

david-warner kkr IPL10 srh IPL2017
Advertisment