IPL Unique Facts: विराट कोहली हैं IPL के सबसे लॉयल खिलाड़ी, यकीन ना हो तो खुद आंकड़े देख लीजिए

IPL Unique Facts: क्या आपको पता है कि विराट कोहली आईपीएल के सबसे ज्यादा भरोसेमंद खिलाड़ी हैं. ये बात रिकॉर्ड्स के जरिए साबित भी की जा सकती है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
virat kohli rcb ipl 2025

virat kohli rcb ipl 2025

IPL Unique Facts: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली की फैन फॉलोइंग के बारे में तो आप सभी जानते हैं. RCB फैंस को सबसे लॉयल फैंस माना जाता है, क्योंकि भले ही उनकी टीम ने एक भी बार ट्रॉफी ना जीती हो, फिर भी हर साल ये फैंस पूरे जोश के साथ अपनी टीम को सपोर्ट करते हैं.

Advertisment

मगर, आपसे पूछा जाए की आईपीएल का सबसे लॉयल खिलाड़ी कौन है? तो इसमें आपके जहन में कई खिलाड़ियों के नाम आएंगे. लेकिन, विराट कोहली आईपीएल के सबसे लॉयल खिलाड़ी हैं... ये बात हम हवा में नहीं कह रहे बल्कि उनके रिकॉर्ड्स से साबित भी कर सकते हैं.

2008 से ही IPL में RCB के लिए खेल रहे Virat Kohli

2008 में जब आईपीएल की शुरुआत हुई तभी से विराट कोहली  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए खेल रहे हैं. फ्रेंचाइजी ने उन्हें पहले सीजन में 12 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा और तभी से वह इस टीम का हिस्सा रहे हैं. पिछले 17 सीजनों में वह लगातार RCB के लिए रन बना रहे हैं. यदि आप रिकॉर्ड्स पर गौर करें, तो विराट आईपीएल में सबसे अधिक मैच खेलने वाले टॉप-5 प्लेयर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं.

अब यदि आप टॉप-5 प्लेयर्स पर गौर करें, तो बाकी सभी टीमों ने एक से अधिक टीम के लिए आईपीएल में क्रिकेट खेला है. मगर, विराट हैं, जिन्होंने सिर्फ और सिर्फ 2008 से ही RCB के लिए यानी सिर्फ एक टीम के लिए खेले हैं.

हमेशा रहेंगे RCB के साथ

IPL 2013 से 2021 तक विराट कोहली ने RCB की कप्तानी भी की. हालांकि, विराट आरसीबी को ट्रॉफी जिताने में नाकाम रहे. कप्तानी छोड़ते वक्त विराट ने एक इमोशनल मैसेज शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बोल्ड आर्मी के फैंस से वादा किया था कि वह जब तक आईपीएल में खेलेंगे, सिर्फ RCB के लिए ही खेलेंगे. 

 शानदार हैं Virat Kohli के रिकॉर्ड

विराट कोहली आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले प्लेयर हैं. उन्होंने 252 मैचों में 131.97 की स्ट्राइक रेट और 38.67 के औसत से 8004 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 55 अर्धशतक आए हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 31 अक्टूबर को कितने बजे आएगी आईपीएल 2025 की रिटेंशन लिस्ट? इस ऐप पर फ्री देख सकेंगे LIVE

IPL 2025 ipl-news-in-hindi Indian Premier League 2025 cricket news in hindi sports news in hindi ipl indian premier league IPL Unique Facts
      
Advertisment