logo-image

जायसवाल और हेटमायर की बल्लेबाजी की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने बदला मैच का रुख

जायसवाल और हेटमायर की बल्लेबाजी की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने बदला मैच का रुख

Updated on: 08 May 2022, 11:15 AM

मुंबई:

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने आईपीएल 2022 में अपना सातवां मैच जीता। वहीं, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मयंक अग्रवाल की नेतृत्व वाली टीम पंजाब किंग्स ने छह विकेट से मैच को गंवा दिया।

पंजाब के 189 रनों के जवाब में राजस्थान ने 19.4 ओवरों में चार विकेट खोकर 190 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शिमरोन हेटमायर की बल्लेबाजी और गेंदबाज युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी की मदद से राजस्थान ने छह विकेट से जीत दिलाने में मदद मिली।

मेगा नीलामी से पहले राजस्थान द्वारा रिटेन किए जाने के बाद टूर्नामेंट की शुरुआत जायसवाल के लिए अच्छी नहीं रही है। उन्होंने पहले तीन मैचों में 20, 1 और 4 का स्कोर बनाया था। करुण नायर के स्थान पर जायसवाल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। जायसवाल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेली गई पारी में दो छक्के और नौ चौके की मदद से शानदार 41 गेंदों पर 68 रन बनाए। वहीं, पहले विकेट के लिए जोश बटलर और जायसवाल के बीच 46 रन की साझेदारी हुई।

मैच के बाद जायसवाल ने कहा, मैंने बल्लेबाजी को सरल रखने की कोशिश की ताकि मैं अपनी पारी को लंबी पारी में बदल सकूं।

टीम को 30 गेंदों पर 47 रन की जरूरत थी। क्रीज पर पडिक्कल और हेटमायर क्रीज पर मौजूद थे। हेटमायर ने रबाडा के ओवर में बाउंड्री लगाकर रन रेट को लक्ष्य के और नजदीक ला दिया। अर्शदीप ने 19वें ओवर में यॉर्कर का इस्तेमाल किया और पडिक्कल को आउट कर दिया।

आखिरी छह गेंदों पर टीम को जीत के लिए 8 रन की जरूरत थी। गेंदबाजी राहुल के हाथों में थी, जहां उन्होंने पहली गेंद वाइड फेंकी। इस दौरान हेटमायर स्ट्राइक पर थे और उन्होंने अगली गेंद पर एक छक्का जड़कर स्कोर को बराबर पर ला दिया। इसके बाद एक रन लेकर हेटमायर मच के फिनिशर बने। लेकिन इस मैच में जायसवाल की पारी टीम के लिए टर्निग प्वाइंट बनी।

जायसवाल ने आगे कहा, मैं इस पारी को राजस्थान के क्रिकेट निदेशक जुबिन सर को समर्पित करना चाहता हूं। उन्होंने हर समय, जब भी मैं उनके साथ बैठता था उन्होंने मेरी बहुत मदद की है। वह हमेशा मुझे प्रेरित करते रहते थे। इस तरह का प्रदर्शन करना एक खुशी की बात है। उन्होंने मुझे बहुत प्रेरित किया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.