logo-image

ये हैं IPL में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, दिल्ली कैपिटल्स का ये बल्लेबाज टॉप पर

गौतम गंभीर ने अपना आखिरी सीजन साल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेला था. गंभीर ने आईपीएल में 154 मैचों की 152 पारियों में 491 चौकों की मदद से कुल 4217 रन बनाए.

Updated on: 04 May 2020, 02:30 PM

नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल का 13वां सीजन बाकी खेलों की तरह ही कोरोना वायरस का प्रकोप झेल रहा है. आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू होना था, लेकिन बीसीसीआई ने इसे 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया था. भारत में जब 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया तब बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लेते हुए आईपीएल के 13वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया. लेकिन अब, सरकार ने लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए और बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया है.

ये भी पढ़ें- IPL में आखिर किसके पास हैं सबसे ज्यादा Orange Cap, लिस्ट देख रह जाएंगे हैरान

देश-दुनिया के करोड़ों फैंस आईपीएल को बहुत मिस कर रहे हैं और इसके शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आज हम आपके लिए आईपीएल से जुड़े कुछ नए फैक्ट्स लेकर आए हैं. आज हम आपको आईपीएल के उन टॉप-5 बल्लेबाजों के नाम बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा चौके लगाए हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की टॉप-5 लिस्ट में टॉप-4 बल्लेबाज भारत के ही शामिल हैं, जबकि एक बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया का है.

5. डेविड वॉर्नर
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में 5वें स्थान पर हैं. वॉर्नर ने आईपीएल की 126 पारियों में 458 चौकों के साथ कुल 4706 रन बनाए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में वॉर्नर के नाम 4 शतक और 44 अर्धशतक शामिल हैं. सनराइजर्स हैदराबाद वॉर्नर की कप्तानी में ही साल 2016 का खिताब जीता था.

4. विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट नें चौथे नंबर पर हैं. विराट कोहली ने आईपीएल में 177 मैचों की 169 पारियों में कुल 480 चौके लगाए हैं. उनके नाम आईपीएल में कुल 5412 दर्ज हैं और वे इस लोकप्रिय टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. हालांकि, विराट कोहली अभी तक अपनी टीम को एक भी खिताब जीता पाने में सफल नहीं सके हैं.

3. गौतम गंभीर
कोलकाता नाइट राइडर्स को साल 2012 और 2014 में दो आईपीएल खिताब जीताने वाले कप्तान गौतम गंभीर ने अपना आखिरी सीजन साल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेला था. गंभीर ने आईपीएल में 154 मैचों की 152 पारियों में 491 चौकों की मदद से कुल 4217 रन बनाए. आईपीएल में उनके नाम 36 अर्धशतक भी शामिल हैं. गंभीर आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.

2. सुरेश रैना
चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ-साथ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक सुरेश रैना आईपीएल के सबसे सफलतम बल्लेबाजों में शुमार हैं. रैना ने आईपीएल में 193 मैचों की 189 पारियों में 493 चौकों के साथ 5368 रन बनाए हैं. वे आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं और इसके साथ ही वे सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी दूसरे नंबर पर ही हैं. सुरेश रैना की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने 3 बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा जमाया है.

1. शिखर धवन
दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. गब्बर के नाम पहचान रखने वाले शिखर धवन ने आईपीएल में 159 मैचों की 158 पारियों में कुल 524 चौकों की मदद से 4579 रन बनाए हैं. वे आईपीएल में 500 से ज्यादा चौके लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. धवन के नाम 37 आईपीएल अर्धशतक दर्ज हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 97 रन है.