Advertisment

स्पॉट फिक्सिंग में आजीवन बैन झेल रहे श्रीसंत ने कहा- दूसरे देश के लिए खेलूंगा, बीसीसीआई की झिड़की- हवा में कर रहे हैं बातें

श्रीसंत ने कहा कि आईसीसी ने नहीं बल्कि बीसीसीआई ने उन्हें भारत में खेलने से रोका है, इसलिए वह किसी दूसरे देश से खेलने के लिए स्वतंत्र हैं।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
स्पॉट फिक्सिंग में आजीवन बैन झेल रहे श्रीसंत ने कहा- दूसरे देश के लिए खेलूंगा, बीसीसीआई की झिड़की- हवा में कर रहे हैं बातें

श्रीसंत पर फिर लगा बैन (फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से आजीवन प्रतिबंध झेल रहे एस. श्रीसंत ने किसी दूसरे देश से क्रिकेट खेलने के संकेत दिए हैं।

वही, बीसीसीआई ने कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा कि आईसीसी के किसी भी पूर्ण सदस्य द्वारा प्रतिबंधित खिलाड़ी विश्व में किसी भी टीम की ओर से नहीं खेल सकता है।

श्रीसंत ने कहा कि आईसीसी ने नहीं बल्कि बीसीसीआई ने उन्हें भारत में खेलने से रोका है, इसलिए वह किसी दूसरे देश से खेलने के लिए स्वतंत्र हैं। बता दें कि बीसीसीआई की याचिका पर केरल हाईकोर्ट ने मंगलवार को 2013 आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध बहाल रखा है।

यह भी पढ़ें: आईसीसी वनडे रैंकिंग: विराट कोहली को हटाकर डिविलियर्स बने नंबर वन बल्लेबाज

केरल हाईकोर्ट ने अगस्त महीने में श्रीसंत पर लगे बैन को हटा दिया था, जिसके खिलाफ बीसीसीआई ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

श्रीसंत ने दुबई में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, 'आईसीसी ने नहीं बीसीसीआई ने बैन लगाया है। अगर भारत के लिए नहीं तो किसी और देश के लिए खेल सकता हूं क्योंकि मैं अभी 34 साल का हूं और अधिक से अधिक और छह साल तक खेल सकता हूं।'

साथ ही श्रीसंत ने कहा, 'क्रिकेट को प्यार करने वाले इंसान के तौर पर मैं क्रिकेट खेलना चाहता हूं। यही नहीं, बीसीसीआई प्राइवेट संस्था है, ये केवल हम हैं, जो कहते हैं कि यह भारतीय टीम है लेकिन आप सभी जानते हैं कि बीसीसीआई प्राइवेट फर्म है।'

यह भी पढ़ें: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान जाने से मना करने वाले खिलाड़ियों के लिए सुनाई ये सजा

बीसीसीआई ने क्या कहा

मीडिया में श्रीसंत का बयान आने के बाद बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा कि श्रीसंत हवा में बात कर रहे हैं।

अमिताभ चौधरी के अनुसार, 'आईसीसी के किसी भी पूर्ण सदस्य द्वारा प्रतिबंधित खिलाड़ी विश्व में किसी भी टीम की ओर से नहीं खेल सकता है। यह सब कोरी बातें हैं। हम अपने कानूनी अधिकार जानते हैं।'

वहीं, बीसीसीआई के कार्यकारी प्रेसिडेंट सीके खन्ना के अनुसार, 'आईसीसी नियम बहुत स्पष्ट हैं। कोई भी खिलाड़ी जिस पर उसके पैरेंट बॉडी ने बैन लगाया है, वह किसी और देश की ओर से नहीं खेल सकता है।'

यह भी पढ़ें: दिवाली पर पटाखों ने बिगाड़ी दिल्ली की हवा, कई हिस्सों में जमी धुएं की मोटी चादर

HIGHLIGHTS

  • बीसीसीआई की याचिका के बाद केरल हाई ने श्रीसंत पर प्रतिबंध बहाल रखा है
  • इस फैसले के बाद दुबई में एक कार्यक्रम में श्रीसंत ने दूसरे देश से खेलने के दिए थे संकेत
  • बीसीसीआई ने कहा- दूसरे देश से खेलना संभव नहीं

Source : News Nation Bureau

S Sreesanth Amitabh Choudhary ipl bcci
Advertisment
Advertisment
Advertisment