यहां वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 52वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पंजाब ने अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें पांच में जीत और पांच में हार का सामना किया है। वहीं, राजस्थान 10 मुकाबलों में छह में जीत और चार में हारी है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
पंजाब किंग्स टीम : जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और संदीप शर्मा।
राजस्थान रॉयल्स टीम : जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS