IPL के दौरान सिर्फ पुरुष क्रिकेटर्स ही नहीं महिला खिलाड़ियों का भी दिखेगा धमाल, जानें कब और कहां होंगे मैच

पिछले साल बीसीसीआई (BCCI) ने दो टीमों के बीच नुमाइशी मैच का आयोजन किया था जिसमें आईपीएल (IPL) ट्रेलब्लेजर्स की अगुवाई मिताली राज (Mithali Raj) ने और आईपीएल (IPL) सुपरनोवास की अगुवाई हरमनप्रीत कौर ने की थी.

पिछले साल बीसीसीआई (BCCI) ने दो टीमों के बीच नुमाइशी मैच का आयोजन किया था जिसमें आईपीएल (IPL) ट्रेलब्लेजर्स की अगुवाई मिताली राज (Mithali Raj) ने और आईपीएल (IPL) सुपरनोवास की अगुवाई हरमनप्रीत कौर ने की थी.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IPL के दौरान सिर्फ पुरुष क्रिकेटर्स ही नहीं महिला खिलाड़ियों का भी दिखेगा धमाल, जानें कब और कहां होंगे मैच

IPL के दौरान महिला खिलाड़ियों का भी दिखेगा धमाल, जानें कब होंगे मैच

प्रशासकों की समिति (COA) इस साल आईपीएल (IPL) के दौरान महिलाओं के लिये तीन टीमों के टूर्नामेंट के आयोजन पर विचार कर रही है. महिलाओं के लिये आईपीएल (IPL) जैसा टूर्नामेंट तो अभी संभव नहीं लग रहा क्योंकि बीसीसीआई (BCCI) को निवेशक या टीम के लिये बोली लगाने वाले नहीं मिल रहे. पिछले साल बीसीसीआई (BCCI) ने दो टीमों के बीच नुमाइशी मैच का आयोजन किया था जिसमें आईपीएल (IPL) ट्रेलब्लेजर्स की अगुवाई मिताली राज (Mithali Raj) ने और आईपीएल (IPL) सुपरनोवास की अगुवाई हरमनप्रीत कौर ने की थी.

Advertisment

बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा ,‘इस बार भी महिलाओं के मैच होंगे. ये पुरूषों के आईपीएल (IPL) के दौरान एक सप्ताह या दस दिन के होंगे. बीसीसीआई (BCCI) को चुनाव आयोग और गृह मंत्रालय से तारीखों को लेकर मंजूरी मिल जाये, तब कार्यक्रम तय होगा.’

और पढ़ें: INDW vs NZW: करो या मरो के मैच में 4 विकेट से हारी भारतीय टीम, न्यूजीलैंड ने जीती सीरीज 

अधिकारी ने कहा कि ये मैच तीन टीमों के ही होंगे.

उन्होंने कहा ,‘हम तीन ही टीमें उतार सकते हैं जिनकी कमान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और मिताली राज (Mithali Raj) के हाथ में होगी. वे एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे और शीर्ष दो टीमें फाइनल खेलेंगे. यह सात दिन का टूर्नामेंट हो सकता है.’

और पढ़ें: INDW vs ENGW: भारत दौरे के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, साराह टेलर टीम में शामिल

अधिकारी ने कहा ,‘बीसीसीआई (BCCI) टीमें तय करेगी क्योंकि महिला टीमों को खरीदने के लिये कोई आगे नहीं आ रहा. हम कुछ अच्छे प्रायोजकों को जोड़ सकते हैं. फिलहाल बीसीसीआई (BCCI) की खिलाड़ियों को भुगतान करेगा.’

Source : News Nation Bureau

bcci indian premier league Women ipl COA ipl 2019
      
Advertisment