इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने किया 2018 का एंथम सॉन्ग 'Best vs Best' लांच

आईपीएल के 11वें संस्करण की शुरुआत सात अप्रैल से हो रही जिसमें मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी।

आईपीएल के 11वें संस्करण की शुरुआत सात अप्रैल से हो रही जिसमें मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने किया 2018 का एंथम सॉन्ग 'Best vs Best' लांच

आईपीएल 2018

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने सोमवार को 2018 संस्करण का एंथम लांच किया। आईपीएल के 11वें संस्करण की शुरुआत सात अप्रैल से हो रही जिसमें मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी। 

Advertisment

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और लीग का प्रसारणकर्ता चैनल स्टार इंडिया ने मिलकर इस एंथम को बनाया है जिसका शीर्षक बेस्ट बनाम बेस्ट है। 

इस गाने को पांच अलग-अलग भाषाओं- हिंदी, तमिल, बंगाली, कन्नड़ और तेलुगू में लांच किया गया है जो टीवी, रेडियो और डिजिटल माध्यम पर सुनाई दिया जाएगा। 

इस गाने पर दक्षिण अफ्रीका के फिल्म निर्माता डेन मेस, संगीतकार राजीव वी. भल्ला और गायक सिद्धार्थ बाररुर ने काम किया है। 

बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने कहा, 'आईपीएल में काफी रोमांच है जहां स्टेडियम खचाखच भरे रहते हैं और सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा इस टूर्नामेंट में आमने-सामने होती है। बेस्ट बनाम बेस्ट उस भावना को प्रदर्शित करता है जो इस खेल से जुड़ी हुई है।'

यह भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कागिसो राबादा पर लगा जुर्माना, बॉल टेम्परिंग का आरोप

Source : IANS

IPL 2018 IPL anthem Best vs Best Best vs Best IPL anthem
      
Advertisment