टी20 विश्व कप की तैयारी के लिये सर्वश्रेष्ठ है आईपीएल : जस्टिन लैंगर

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का मानना है कि टी20 विश्व कप की तैयारी के लिये आईपीएल सर्वश्रेष्ठ मंच है लेकिन स्वीकार किया कि मौजूदा माहौल में सेहत सर्वोपरि है.

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का मानना है कि टी20 विश्व कप की तैयारी के लिये आईपीएल सर्वश्रेष्ठ मंच है लेकिन स्वीकार किया कि मौजूदा माहौल में सेहत सर्वोपरि है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
IPL

IPL 2020( Photo Credit : https://twitter.com)

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का मानना है कि टी20 विश्व कप की तैयारी के लिये आईपीएल सर्वश्रेष्ठ मंच है लेकिन स्वीकार किया कि मौजूदा माहौल में सेहत सर्वोपरि है. इंडियन प्रीमियर लीग 29 मार्च से शुरू होने वाली थी जिसे कोविड 19 महामारी के कारण 15 अप्रैल तक के लिये स्थगित कर दिया गया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सरकार को 42 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगा सौराष्ट्र क्रिकेट संघ

विश्व कप की तैयारी के लिए आईपीएल सर्वश्रेष्ठ

लैंगर ने फॉक्सस्पोटर्स डॉट कॉम डॉट एयू पर कहा, ‘‘इस संकट से पहले हम तय कर चुके थे कि हमारे खिलाड़ी आईपीएल खेलेंगे क्योंकि टी20 विश्व कप की तैयारी के लिये इससे बेहतर टूर्नामेंट नहीं हो सकता.’’ भारत में देशव्यापी लॉकडाउन के कारण हालांकि इस टूर्नामेंट के होने की संभावना कम ही लग रही है. लैंगर ने कहा, ‘‘हालात काफी बदल गए हैं. हमारे खिलाड़ियों, हमारे देश और भारतवासियों की सेहत सर्वोपरि है.’’

Source : Bhasha

Cricket News ipl ipl-2020 Sports News justin langer Australia Cricket Team
      
Advertisment