IPL: किंग्स 11 पंजाब नहीं बल्कि अब इस टीम के लिए खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन, बीसीसीआई ने दी जानकारी

अश्विन ने 28 मैचों में पंजाब की कप्तानी की थी जिसमें से 12 में उसे जीत तो 16 में हार मिली थीं. आईपीएल में अश्विन के नाम 125 विकेट हैं.

अश्विन ने 28 मैचों में पंजाब की कप्तानी की थी जिसमें से 12 में उसे जीत तो 16 में हार मिली थीं. आईपीएल में अश्विन के नाम 125 विकेट हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
IPL: किंग्स 11 पंजाब नहीं बल्कि अब इस टीम के लिए खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन, बीसीसीआई ने दी जानकारी

किंग्स 11 पंजाब( Photo Credit : getty images)

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे. किंग्स इलेवन पंजाब ने उनको दिल्ली से ट्रेड किया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.

Advertisment

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: बांग्लादेश की बखिया उधेड़ने के बाद रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, बोले- छक्के मारने के लिए...

अश्विन बीते दो सीजन में पंजाब के लिए खेल थे और कप्तान थे, लेकिन अच्छी शुरुआत के बाद भी वह टीम को प्लेऑफ तक नहीं ले जा पाए थे. अश्विन के दिल्ली जाने की खबरें काफी पहले आई थीं लेकिन बीच में ऐसी भी खबरें भी आई थीं कि टीम अश्विन को अपने साथ ही बनाए रखेगी.

ये भी पढ़ें- NZ vs ENG: न्यूजीलैंड की आंधी पर भारी पड़ा अंग्रेजों का तूफान, 76 रनों से जीता इंग्लैंड

अब हालांकि इन सभी खबरों पर विराम लग गया है और बीसीसीआई द्वारा जारी बयान के बाद यह साफ हो गया है कि अश्विन अब आईपीएल-2020 में दिल्ली से खेलेंगे. बीसीसीआई ने बयान में कहा, "ऑफ स्पिनर अश्विन आईपीएल-2020 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलेंगे."

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: वॉशिंगटन सुंदर ने बताया अपनी सफलता का राज, बोले- टी20 में स्पिनरों की भूमिका अहम

अश्विन ने 28 मैचों में पंजाब की कप्तानी की थी जिसमें से 12 में उसे जीत तो 16 में हार मिली थीं. आईपीएल में अश्विन के नाम 125 विकेट हैं उन्होंने इतने विकेट 139 मैचों में 6.79 की औसत से लिए हैं. अश्विन ने 2009 में चेन्नई सपुर किंग्स से आईपीएल पदार्पण किया था.

ये भी पढ़ें- NZ vs ENG, 4th T20: डेविड मलान ने जड़ा तूफानी शतक, न्यूजीलैंड को मिला 242 रनों का लक्ष्य

फिर वह राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की तरफ से खेले और फिर पंजाब पहुंचे थे. अश्विन आईपीएल के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं.

Source : आईएएनएस

Cricket News ipl chennai-super-kings. delhi-capitals ipl-2020 kings-xi-punjab ipl-13 kings-11-punjab Sports News indian premier league ravichandra ashwin Indian Premier League 2020
      
Advertisment