5 अप्रैल से आईपीएल का दसवां सीजन शुरू होने जा रहा है। जिसके लिए खिलाड़ियों की नीलामी की तैयारी पूरी हो चुकी है। एक बार फिर से सजने जा रही है सितारों की शाम क्योंकि 20 फरवरी को होगा आईपीएल खिलाड़ियों का चुनाव। जिसमें 351 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जायेगी।
आपको बता दें कि आईपीएल नीलामी में पहले 799 खिलाड़ी बोली के लिए मौजूद होते थे, जिसे इस बार घटाकर 351 खिलाड़ियों तक कर दिया गया है। आईपीएल नीलामी के लिए 351 खिलाड़ियों की बोली लगेगी। जिसमें 226 भारतीय खिलाड़ी और 125 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे। जिनमें से एसोसिएट देशों के 6 खिलाड़ी जिसमें अफगानिस्तान के 5 और यूएई का 1 खिलाड़ी भी मौजूद होंगे।
यह भी पढ़ें- BCCI ने जारी किया IPL-10 का शेड्यूल, सनराइजर्स और आरसीबी के बीच पहला मैच
माना जा रहा है कि नीलामी में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी साबित होंगे। साथ ही टीमें कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी खरीद सकती हैं जिनके बारे में कभी सोचा न गया हो। आईए नजर डालते हैं ऐसे छह खिलाड़ियों पर जिनपर लगेगा सबसे बड़ा दांव-
Source : News Nation Bureau