IPL 2026 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज ने मचाया गदर, 5 मैचों में चटकाए डाले 17 विकेट

IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल कर दिया है. उन्होंने अब तक खेले गए 5 मैचों में 17 विकेट लेकर धमाल मचा दिया है.

IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल कर दिया है. उन्होंने अब तक खेले गए 5 मैचों में 17 विकेट लेकर धमाल मचा दिया है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
zeeshan ansari

zeeshan ansari Photograph: (ANI)

IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत से पहले भारतीय क्रिकेटर्स घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे में धमाल मचा रहे हैं. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. उनकी टीम का एक गेंदबाज विजय हजारे ट्रॉफी में गेंद के साथ कमाल का प्रदर्शन कर रहा है, जिसने आगामी आईपीएल के लिए एसआरएच की टीम का हौसला और बुलंद कर दिया है. तो आइए इस गेंदबाज के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Advertisment

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज ने मचाया गदर

ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर जीशान अंसारी है. जीशान का जन्म उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 16 दिसंबर 1999 को हुआ था. वो घरेलू क्रिकेट यूपी की ओर से खेलते हैं जबकि उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से की है. 

जीशान अंसारी एक लेग-ब्रेक बॉलर हैं. उन्होंने 6 अक्टूबर 2017 को रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया. इसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है. 26 वर्षीय इस गेंदबाज ने अब विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचाया है. 

जीशान ने 5 मैच में चटकाए 17 विकेट 

जीशान अब तक 5 मैचों में 17 विकेट चटका चुके हैं. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में पहले और दूसरे मैच में 4-4 विकेट हासिल किए थे. इसके बाद तीसरे, चौथे और पांचवें मैच में 3-3 विकेट झटके थे. वो 17 विकेट लेकर टूर्नामेंट के लीडिंग विकेट टेकर बने हुए हैं. 

जम्मू के खिलाफ बिखेरा जलवा 

आज राजकोट में यूपी और जम्मू कश्मीर के बीच ग्रुप बी का मैच खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी की टीम ने 322 रन 5 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करने जब जम्मू की टीम आई तो जीशान अंसारी ने 10 ओवर में 49 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और विरोधी टीम को 264 रनों पर रोककर अपनी टीम को 58 रनों से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 

ये भी पढ़ें : इन बल्लेबाजों ने भारत के लिए पिछले 5 सालों में मचाया धमाल, जानिए किसके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा रन

srh Vijay Hajare Trophy zeeshan ansari
Advertisment