/newsnation/media/media_files/2026/01/03/zeeshan-ansari-2026-01-03-18-31-31.jpg)
zeeshan ansari Photograph: (ANI)
IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत से पहले भारतीय क्रिकेटर्स घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे में धमाल मचा रहे हैं. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. उनकी टीम का एक गेंदबाज विजय हजारे ट्रॉफी में गेंद के साथ कमाल का प्रदर्शन कर रहा है, जिसने आगामी आईपीएल के लिए एसआरएच की टीम का हौसला और बुलंद कर दिया है. तो आइए इस गेंदबाज के बारे में विस्तार से जानते हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज ने मचाया गदर
ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर जीशान अंसारी है. जीशान का जन्म उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 16 दिसंबर 1999 को हुआ था. वो घरेलू क्रिकेट यूपी की ओर से खेलते हैं जबकि उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से की है.
जीशान अंसारी एक लेग-ब्रेक बॉलर हैं. उन्होंने 6 अक्टूबर 2017 को रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया. इसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है. 26 वर्षीय इस गेंदबाज ने अब विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचाया है.
जीशान ने 5 मैच में चटकाए 17 विकेट
जीशान अब तक 5 मैचों में 17 विकेट चटका चुके हैं. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में पहले और दूसरे मैच में 4-4 विकेट हासिल किए थे. इसके बाद तीसरे, चौथे और पांचवें मैच में 3-3 विकेट झटके थे. वो 17 विकेट लेकर टूर्नामेंट के लीडिंग विकेट टेकर बने हुए हैं.
- 4 wickets in 1st match.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 3, 2026
- 4 wickets in 2nd match.
- 3 wickets in 3rd match.
- 3 wickets in 4th match.
- 3 wickets in 5th match.
17 WICKETS IN 5 GAMES FOR ZEESHAN ANSARI IN VHT 🤯 Great news for SRH. pic.twitter.com/rbF37kdJfR
जम्मू के खिलाफ बिखेरा जलवा
आज राजकोट में यूपी और जम्मू कश्मीर के बीच ग्रुप बी का मैच खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी की टीम ने 322 रन 5 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करने जब जम्मू की टीम आई तो जीशान अंसारी ने 10 ओवर में 49 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और विरोधी टीम को 264 रनों पर रोककर अपनी टीम को 58 रनों से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ें : इन बल्लेबाजों ने भारत के लिए पिछले 5 सालों में मचाया धमाल, जानिए किसके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा रन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us