/newsnation/media/media_files/2025/12/16/kartik-sharma-prashant-veer-2025-12-16-17-29-44.jpg)
Kartik Sharma Prashant veer
IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2026 के ऑक्शन में काफी हैरान किया है. सीएसके ने भारती के 2 युवा अनकैप्ड खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश की है. इन दोनों युवा खिलाड़ियों को CSK ने 14.20-14.20 करोड़ रुपये में खरीदा है और आईपीएल इतिहास के सबसे महंगा अनकैप्ड खिलाड़ी बनाया है. ये दो खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक शर्मा और स्पिन ऑलराउंडर प्रशांत वीर हैं.
CSK ने प्रशांत वीर को 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा
आईपीएल 2026 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच प्रशांत वीर के लिए जबरदस्त वीडिंग वार देखने को मिली. सनराइजर्स हैदराबाद प्रशांत वीर को अपने साथ जोड़ने के लिए आखिरी बोली 14 करोड़ रुपये तक लगाई थी, लेकिन फिर आखिरी में 14.20 करोड़ की बोली लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स ने प्रशांत वीर को अपने नाम जोड़ा.
चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा को संजू सैमसन से ट्रेड कर लिया था, जिसके बाद सीएसके में एक स्पिन ऑलराउंडर की जगह खाली थी. अब CSK ने प्रशांत वीर को बड़ी कीमत पर खरीदा है तो माना जा रहा है कि CSK इस युवा खिलाड़ी को जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल की है.
प्रशांत वीर का क्रिकेट करियर
प्रशांत वीर उत्तर प्रदेश के अमेठी से आते हैं. इस खिलाड़ी ने अब तक कुल 9 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान कुल 12 विकेट चटकाए हैं और बल्ले से 112 रन बनाए हैं. अब प्रशांत चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे.
Entering the world of yellove and how?🥳🔥
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) December 16, 2025
Prashant Veer, the most expensive uncapped player in the IPL!📈📈#WhistlePodu#IPLAuctionpic.twitter.com/OwJY0FhoZK
कार्तिक शर्मा को भी 14.20 करोड़ में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा
चेन्नई सुपर किंग्स ने भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी कार्तिक शर्मा को भी 14.20 करोड़ रुपये में ही खरीदा है. इस विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए भी सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जंग देखने को मिली. सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 करोड़ तक की बोली लगाई थी, लेकिन फिर आखिरी में CSK ने बाजी मारी.
Yet another young one enters the den! 🦁🏟️
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) December 16, 2025
Whistle welcome, Kartik Sharma!🥳#WhistlePodu#IPLAuctionpic.twitter.com/1haBu8esPZ
यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: मुंबई इंडियंस में शामिल हुआ साउथ अफ्रीका का खतरनाक विकेटकीपर, MI ने इतने करोड़ में खरीदा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us