logo-image

IPL 2024 : 15 साल IPL खेलने के बाद अब कोच बनेंगे उथप्पा, खुद दिया बयान

IPL 2024 : Robin Uthappa आईपीएल 2024 में कोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं. उन्होंने खुद इसकी इच्छा जाहिर की है...

Updated on: 28 Jul 2023, 12:14 PM

नई दिल्ली:

IPL 2024 : आईपीएल 2024 को शुरू होने में अभी काफी वक्त है, लेकिन कई फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. कोई नया कोच अप्वॉइंट कर रहा है, तो कोई कैप्टन को बदलने पर विचार कर रहा है. वहीं इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने आईपीएल में कोचिंग पर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि यदि उन्हें कोई टीम मौका देती है, तो वो उसके बारे में जरूर सोचेंगे. अब देखने वाली बात होगी कि कौन सी टीम उन्हें अपने खेमे में जोड़ती है...

अब कोच बनेंगे Robin Uthappa

2008 से 2022 तक आईपीएल का हिस्सा रहने वाले रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) अब आने वाले सीजनों में बतौर कोच लीग में हिस्सा ले सकते हैं. उन्होंने इस बारे में अपडेट देते हुए कहा, “यह निर्भर करता है, मैं निश्चित रूप से टीम के साथ शामिल होना पसंद करूंगा। यदि अवसर आये तो मैं निश्चित रूप से इस पर विचार करूंगा। मुझे कोच बनने में अच्छा लगेगा...या शायद डायरेक्टर ऑफ, या क्रिकेट ऑपरेशंस... जहां मुझे पता होगा कि टीम को जीतने के लिए अच्छा बुरा क्या है. क्योंकि मैं अलग-अलग टीमों के साथ रहा हूं और मुझे पता है कि अच्छी टीमें कैसे काम करती हैं, ऐसा स्ट्रक्चर तैयार करना, जिससे टीम की मदद हो. ऐसा करना वाकई मुझे पसंद है. इसलिए जो मौके आएंगे, मैं यकीनन उनके बारे में सोचूंगा.''

ये भी पढ़ें : BCCI की शानदार पहल, स्टेडियम में नहीं खर्च करने पड़ेंगे अब फैंस को पैसे !

उथप्पा का IPL करियर रहा शानदार

रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने आईपीएल 2008 में मुंबई इंडियंस के साथ शुरुआत की थी. इसके बाद 2009-2010 में वह RCB का हिस्सा रहे. 2011-2013 में पुणे वॉरियर्स में रहने के बाद 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स में चले गए और 2019 तक वह KKR में रहे. 2020 में राजस्थान रॉयल्स, 2021-2022 में CSK का हिस्सा रहे. रॉबिन उथप्पा ने अपने आईपीएल करियर में 205 मुकाबले खेले, जिसमें 130.35 की स्ट्राइक रेट व 27.51 के औसत के साथ 4952 रन बनाए.