IPL 2024 : फैंस के लिए गुड न्यूज, RCB से फिर जुड़ेंगे एबी डिविलियर्स !

IPL 2024 : आरसीबी फैंस के लिए अच्छी खबर है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एबी डिविलियर्स को अपने साथ जोड़ने की तैयारी कर रही है...

IPL 2024 : आरसीबी फैंस के लिए अच्छी खबर है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एबी डिविलियर्स को अपने साथ जोड़ने की तैयारी कर रही है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
ipl 2024 ab de villiers can join rcb as mentor

ipl 2024 ab de villiers can join rcb as mentor( Photo Credit : Social Media)

IPL 2024 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2024 की तैयारियां शुरू कर दी हैं. ऑक्शन से पहले वह अपने टीम मैनेजमेंट में बड़े-बड़े बदलाव करती नजर आ रही है. पहले फ्रेंचाइजी ने कोचिंग स्टाफ में तब्दीली करते हुए एंडी फ्लावर को हेड कोच बनाया है. वहीं अब रिपोर्ट्स के माध्यम से एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर RCB फैंस खुशी से झूम उठेंगे. असल में, बोल्ड आर्मी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) को बतौर मेंटॉर टीम से जोड़ने पर विचार कर रही है. 

Advertisment

RCB के मेंटॉर बनेंगे AB de Villiers

12 सालों तक एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे. दिग्गज ने फ्रेंचाइजी के लिए हजारों रन बनाए और तमाम बड़े मैचों में जीत दिलाई. मगर, अब वह बतौर मेंटॉर टीम के साथ जुड़ सकते हैं. डिविलियर्स RCB के उन खिलाड़ियों में से हैं, जिन्हें फैंस काफी अधिक पसंद करते हैं. इसलिए जब उन्होंने रिटायरमेंट लिया था, तो सभी हैरान रह गए थे. लेकिन, एक बार फिर वह आरसीबी के डगआउट में नजर आ सकते हैं. 

बताते चलें, RCB ने अपकमिंग सीजन से पहले डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस माइक हेसन का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने पर उसे रिन्यू नहीं किया है. वहीं उन्होंने टीम के हेड कोच की भूमिका निभा रहे संजय बांगर के साथ भी अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया है.

ये भी पढे़ें : कितनी बार प्लेऑफ में पहुंची RCB और कब-कब खेले हैं FINAL ? जानिए पूरी डीटेल्स

IPL आंकड़ें हैं शानदार

एबी डिविलियर्स ने 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ अपने IPL करियर की शुरुआत की थी. फिर 2011 में वह आरसीबी का हिस्सा बने और 2021, जब तक उन्होंने संन्यास नहीं ले लिया, तब तक इसी टीम के साथ रहे. आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने IPL करियर में 184 मुकाबले खेले, जिसमें 151.69 की स्ट्राइक रेट व 39.71 के औसत से 5162 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 40 अर्धशतक लगाए. 

RCB फुल स्क्वाड

फाफ डु प्लेसिस, फिन एलेन, रजत पाटीदार, विराट कोहल, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, डेविड विली, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, वानिंदु हसरंगा, करन शर्मा, माइकल ब्रेसवेल, केदार जाधव, सोनू यादव, मनोज बांगडे, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, आकाशदीप, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कॉल, रीसी टोपले, हिमांशु शर्मा, अनुज कुमार, व्यशक विजय कुमार, व्येन पार्नेल, अविनाश सिंह.

rcb लोकसभा चुनाव 2024 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर IPL 2024 ab de villiers आरसीबी royal-challengers-bangalore IPL 17 फाफ डू प्लेसिस एबी डीविलियर्स Virat Kohli
Advertisment