Advertisment

बेंगुलुरु ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

बेंगुलुरु ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

author-image
IANS
New Update
IPL 2023

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के 60वें मैच में रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतने के बाद कहा कि विकेट काफी सूखी दिख रही है। शायद दूसरी पारी में यह धीमी हो जाएगी। इसी कारण से हमने बल्लेबाजी चुनी है। हमारे लिए पहले जीतना जरूरी है। उसके बाद हम नेट रन रेट का सोचेंगे। आज हमारी टीम में दो बदलाव किए गए हैं। पार्नेल और ब्रेसवेल को टीम में शामिल किया गया है। हेजलवुड और हसरंगा नहीं खेल रहे हैं।

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि हम भी पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी ही करते। आज हमारी टीम में बोल्ट की जगह पर जम्पा खेल रहे हैं। निश्चित रूप से हमारी टीम पर दबाव है लेकिन इस टूर्नामेंट में हमारे लिए 11 में 10 मैच दबाव वाले रहे हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल,अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, माइकल ब्रेसवेल, विजय कुमार वैशाख, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज

राजस्थान: यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रवि अश्विन, एडम जम्पा, संदीप शर्मा, के एम आसिफ, युजवेंद्र चहल

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment