गुजरात इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यहां अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
हार्दिक ने टॉस जीतने के बाद कहा कि विकेट के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है। हालांकि हम कम से कम स्कोर पर दिल्ली को रोक कर उसे चेज करना चाहते हैं। आज विजय की जगह पर साई सुदर्शन को शामिल किया गया है। मुझे लगता है कि बाद में खेल पर ओस का प्रभाव पड़ सकता है।
दूसरी तरफ दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि विकेट बल्लेबाजी के लिए बढ़िया है। हम एक बढ़िया स्कोर बनाना चाहते हैं। हमारी टीम में दो बदलाव किए गए हैं। पॉवेल आज हमारी टीम का हिस्सा नहीं हैं। हम हर क्षेत्र में विपक्षी टीम से बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं। आज अभिषेक पॉरेल हमारी टीम का हिस्सा हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, राइली रुसो, सरफराज खान, अमन खान, अभिषेक पॉरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अनरिख नॉर्खिए, मुकेश कुमार
गुजरात: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या(कप्तान), साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जोश लिटिल, अल्जीरी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS