/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/04/ms-dhoni-biopic-58.jpg)
ipl 2023 ms dhoni biopic untold story re releasing in cinemas on 12 ma( Photo Credit : Social Media)
MS Dhoni Untold Story Re Release : इस वक्त भारत में IPL का शोर है, जिसका क्रिकेट फैंस भरपूर लुफ्त उठा रहे हैं. मगर, अब फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म एमएस धोनी की बायोपिक 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. ये फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इसे हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में दोबारा से रिलीज किया जा रहा है.
12 को फिर सिनेमा में आएंगे MS Dhoni
12 मई को सिनेमाघरों में फिर लगेगी माही की बायोपिक एमएस धोनी की बायोपिक 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' ने बड़े पर्दे पर धमाल मचाया था. ब्लॉकबस्टर फिल्म के मेन हीरो सुशांत अब हमारे बीच नहीं हैं, जिनकी एक्टिंग ने पूरी फिल्म में कहीं ये महसूस ही नहीं होने दिया कि धोनी का किरदार कोई और निभा रहा है. फिल्म 12 मई को भारत के तमाम सिनेमाघरों में री रिलीज होने के लिए तैयार है. इसे हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में दोबारा से रिलीज किया जा रहा है. यह मूवी ना सिर्फ स्टार स्टूडियोज के लिए बल्कि दुनिया भर के भारतीयों के लिए एक खास फिल्म रही है, जो भारत के सबसे सफल क्रिकेट कप्तान एमएस धोनी की यात्रा को दिखाती है. इसी के बारे में बात करते हुए डिज्नी स्टार के हेड स्टूडियो, बिक्रम दुग्गल ने कहा,
'इस री-रिलीज का उद्देश्य देश भर में अपने प्रशंसकों को क्रिकेट के सबसे जादुई पलों को बड़े पर्दे पर फिर से जीने का एक और मौका देना है.'
IPL में छाए हुए हैं Dhoni
IPL 2023 में एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. जहां, उनके बल्ले से फैंस को लंबे-लंबे छक्के देखने को मिले हैं. माना जा रहा है कि ये माही का आखिरी आईपीएल सीजन होने वाला है. हालांकि, जब भी धोनी से उनके रिटायरमेंट के बारे में पूछा जाता है, वह घुमा-फिराकर ही जवाब देते हैं. ऐसे में उनके फैंस उम्मीद करेंगे कि माही अगले कुछ साल भी पीली जर्सी में मैदान पर नजर आएं.
HIGHLIGHTS
- एमएस धोनी के फैंस के लिए गुडन्यूज
- सिनेमाघरों में री रिलीज होगी MS Dhoni की बायोपिक
- 12 मई को होगी री रिलीज