31 मार्च से शुरू होने आईपीएल से पहले ऑस्ट्रेलिया के आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने स्वीकार किया है कि पिछले वर्ष पैर में लगी चोट को ठीक होने में अभी एक-दो महीने और लगेंगे तभी जाकर वह सौ फीसदी फिट हो पाएंगे।
मैक्सवेल पिछले वर्ष नवम्बर में ऑस्ट्रेलिया का टी20 विश्व कप अभियान समाप्त होने के बाद एक दोस्त की जन्मदिन पार्टी में अपना बायां पैर चोटिल कर बैठे थे। उन्होंने पैर की सर्जरी कराई और रिहैबिलिटेशन से गुजरने के बाद भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौटे जहां उन्होंने मुम्बई में पहला मैच खेला।
इस चोट के कारण मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और बिग बैश लीग का पूरा सत्र नहीं खेल पाए थे। वह आईपीएल से चूकने के भी खतरे में थे लेकिन समय से उबरकर आईपीएल 2023 में आरसीबी के लिए खेलने को तैयार हो गए।
मैक्सवेल ने आरसीबी के सोशल मीडिया एकाउंट्स पर पोस्ट किये गए एक वीडियो में कहा, पैर अब ठीक है। मुझे सौ प्रतिशत ठीक होने में कई महीने लगेंगे। अच्छा है कि पैर इतना ठीक है कि पूरा टूर्नामेंट खेल सकूं।
मैक्सवेल 2022 सत्र में आरसीबी की मुख्य कड़ी रहे थे। उन्होंने 13 पारियों में 301 रन बनाये थे और अपनी पार्ट टाइम ऑफ स्पिन से छह विकेट लिए थे। 2023 सत्र होम एंड अवे प्रारूप में खेला जाएगा। मैक्सवेल आरसीबी के अपने घरेलू मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलने को लेकर रोमांचित हैं।
आरसीबी अपना आईपीएल अभियान दो अप्रैल को पांच बार के चैंपियन मुम्बई इंडियंस के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू करेगी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS