चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ रविवार को आईपीएल के 41वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
धोनी ने टॉस जीतने के बाद कहा कि यह विकेट काफी बढ़िया है। हम अपने गेंदबाजों को थोड़ा मौका देना चाहते हैं। साथ ही मुझे नहीं लगता कि इस विकेट में ज्यादा बदलाव आएगा। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। यह साफ है कि दिन के खेल में ओस का कोई रोल नहीं है। उसी कारण से हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। हम लगातार सकारात्मक रहने का प्रयास कर रहे हैं। हमने अंतिम मैच में कुछ एक प्रयास किए थे, जो कारगर नहीं रहे। आज हमारी टीम में हरप्रीत को शामिल किया गया है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
चेन्नई: डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, मोईन अली, एमएस धोनी, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीष थीक्षणा
पंजाब: शिखर धवन, जितेश शर्मा, अर्थव ताडडे, लियाम लिविंगस्टोन , शाहरूख खान, सिकंदर रजा, सैम करन, हरप्रीत बराड़, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS