IPL 2022: इस खिलाड़ी के कायल हुए रवि शास्त्री (Ravi Shastri), आने वाले दौर का बताया स्टार

शास्त्री (Shastri) ने कहा, उनके शॉट चयन में बहुत भिन्नता है. शास्त्री ने यह बात आईपीएल 2022 (IPL 2022) के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स पर क्रिकेट लाइव शो (cricket live show) पर कही.

author-image
Vijay Shankar
New Update
Ravi Shastri

Ravi Shastri ( Photo Credit : File)

Ravi shastri praise Tilak verma : मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak verma) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीज़न में बहुत प्रभावशाली प्रदर्शन किया है, जबकि पांच बार की चैंपियन टीम अभी तक अपने अभियान को पटरी पर नहीं ला पाई है. एक इलेक्ट्रीशियन के बेटे वर्मा ने अपने बेहतर प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरी है. उन्हें फरवरी में आईपीएल (IPL) नीलामी के दौरान मुंबई स्थित फ्रैंचाइज़ी द्वारा 1.7 करोड़ रुपये में चुना गया था और बहुत कम समय में सभी का ध्यान आकर्षित किया. टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा, उन्होंने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेली दोनों पारियों में काफी संभावनाएं दिखाई हैं. मैं उनके हर तरह के शॉट्स फ्रंट फुट, बैक फुट, स्वीप को देखकर प्रभावित हूं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : MI vs KKR IPL 2022 : ये है आज की मैच की Playing 11 , MI की नजर पहली जीत पर!

शास्त्री (Shastri) ने कहा, उनके शॉट चयन में बहुत भिन्नता है. शास्त्री ने यह बात आईपीएल 2022 (IPL 2022) के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स पर क्रिकेट लाइव शो (cricket live show) पर कही. राजस्थान रॉयल्स से हारने के कारण तिलक के 61 रन ने बहुत ध्यान आकर्षित किया था, खासकर जब मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने उनकी प्रशंसा की थी. 19 वर्षीय खिलाड़ी तिलक वर्मा 20 लाख रुपये के आधार मूल्य के साथ नीलामी में आए थे.

शास्त्री ने कहा, उनका संयम, बॉडी लैंग्वेज और स्वभाव युवा खिलाड़ी के लिए बहुत अच्छा है. उन्होंने बहुत आत्मविश्वास से बल्लेबाजी की है. इस खिलाड़ी में आगे बढ़ने की क्षमता है.  पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अब तक आईपीएल (IPL) के दोनों शुरुआती मैच हार चुकी है. मुंबई की टीम 6 अप्रैल को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से खेलेगी और अपना पहला मैच जीतने की कोशिश करेगी.

उप-चुनाव-2022 तिलक वर्मा रवि शास्त्री tilak verma team india ravi shastri electrician son tilak verma ipl ipl mumbai indians indian premier league ipl-2022 Indian Premier League 2022
      
Advertisment