ईडन गार्डन्स में मंगलवार को खेले जा रहे आईपीएल के पहले क्वोलीफायर मैच में गुजरात टाइटंस (जीटी) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आज के मैच में जो टीम जीतेगी, वह सीधे फाइलन में पहुंच जाएगी, जबकि हारी हुई टीम को एक और मौका दिया जाएगा।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
गुजरात टाइटंस टीम : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ और मोहम्मद शमी।
राजस्थान रॉयल्स टीम : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और ओबेद मैकॉय।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS