Advertisment

आईपीएल : दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से दी मात, मार्श बने मैन ऑफ द मैच

आईपीएल : दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से दी मात, मार्श बने मैन ऑफ द मैच

author-image
IANS
New Update
IPL 2022

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मिशेल मार्श (89) और डेविड वार्नर (52 नाबाद) की शानदार बल्लेबाजी की वजह से यहां डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में बुधवार को खेले गए आईपीएल 2022 के 58वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को आठ विकेट से हरा दिया। राजस्थान ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 160 रन बनाए थे। शानदार बल्लेबाजी करने के लिए मार्श को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

राजस्थान द्वारा दिए गए 161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज श्रीकर भरत को गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपने पहले ओवर में संजू सैमसन के हाथों कैच कराया। वहीं, दूसरी ओर डेविड वार्नर क्रीज पर बने हुए थे। भरत के आउट होने के बाद मिशेल मार्श क्रीज पर आए।

गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना दूसरा ओवर मेडन फेंका, जिसपर बल्लेबाजों पर दबाव बना। शुरुआत के तीन ओवर राजस्थान के लिए अच्छे गए, जिसमें गेंदबाजों ने बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। हालांकि, इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने अपनी कलाइयों को खोलते हुए पारी को आगे बढ़ाया। इस दौरान चौथे ओवर में 11 रन, पांचवें ओवर में 12 और छठे ओवर में 10 रन बल्लेबाजों ने स्कोर बोर्ड पर चढ़ाए और दिल्ली ने पॉवरप्ले में एक विकेट खोकर 38 रन पूरे किए।

वहीं, उसके बाद भी बल्लेबाज रुके नहीं और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 74 रन जोड़े, जिसमें मार्श 36 गेंदों पर 47 और डेविड वार्नर 22 गेंदों पर 23 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं 11वें ओवर में मार्श ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।

बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन अश्विन के ओवर में बटोरे, वार्नर स्ट्राइक पर मौजूद थे और उन्होंने चौके के साथ अश्विन का स्वागत किया और इसके ठीक तीसरी गेंद पर मार्श ने एक छक्का जड़ा। बल्लेबाजों ने इस ओवर में 15 रन बटोरे। मार्श अपने शतक के नजदीक पहुंच गए थे, वहीं वार्नर अपने अर्धशतक से मात्र 6 रन दूर थे।

वहीं, 17वां ओवर ट्रेंट बोल्ट के खाते में गया, मार्श ने उनके ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर क्रमश: चौका और छक्का जड़ा। इसके बाद एक रन लेने के बाद स्ट्राइक पर आए वार्नर ने भी एक चौका जड़ा और बल्लेबाजों ने इस ओवर में 15 रन बटोरे। 17वें ओवर तक टीम एक विकेट गंवाकर 144 रन पर थी।

18वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को दूसरा झटका मार्श के रूप में लगा। हालांकि, काफी देर हो चुकी थी क्योंकि दिल्ली जीत के नजदीक थी। मार्श ने शानदार पारी खेलते हुए 62 गेंदों पर सात छक्के और चार चौके की मदद से 89 रन की पारी खेली। दूसरे विकेट के लिए मार्श और वार्नर के बीच 100 गेंदों पर 144 रन की बड़ी साझेदारी हुई।

मार्श के आउट होने के बाद कप्तान पंत क्रीज पर आए। पंत ने आते ही चहल के ओवर में दो छक्के जड़े। इस दौरान दिल्ली दो विकेट खोकर 158 रन पर थी। टीम को 12 गेंदों पर मात्र तीन रन की जरूरत थी।

वहीं, वार्नर को अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए 1 रन की जरूरत थी, जो उन्होंने 18वें ओवर की पहली गेंद को बाउंड्री की तरफ हिट की और तीन रन बटोरे। इसी के साथ दिल्ली ने आठ विकेट से मैच को अपने नाम करते हुए सीजन की छठी जीत पूरी की। टीम ने 18.1 ओवर में दो विकेट खोकर 161 रन बनाए।

दिल्ली कैपिटल्स 12 अंक के साथ पांचवें नंबर पर बनी हुई है। वहीं, राजस्थान को सीजन की पांचवी हार मिली। हालांकि, टीम अभी 14 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर काबिज है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment