ब्रेबोर्न स्टेडियम में सोमवार को यहां खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 30वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। केकेआर ने छह मुकाबले खेले हैं, जिसमें तीन में जीत और तीन में हार मिली है। वहीं, आरआर ने पांच मैचों में तीन में जीत और दो में हार का सामना किया है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
केकेआर प्लेइंग इलेवन : श्रेयस अय्यर (कप्तान), एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, अमन हकीम खान, वरुण चक्रवर्ती।
आरआर प्लेइंग इलेवन : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, रस्सी वैन डेर डूसन, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS