logo-image

आईपीएल 2022 : गुजरात टाइटंस ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसाला

आईपीएल 2022 : गुजरात टाइटंस ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसाला

Updated on: 08 Apr 2022, 10:55 PM

मुंबई:

यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में शुक्रवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 16वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (जीटी) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली टीम पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में ही उन्हें जीत मिली है, जबकि पंजाब ने तीन मैचे खेले हैं, उन्हें दो में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

गुजरात टाइटंस टीम : मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फग्र्यूसन, मोहम्मद शमी और दर्शन नालकांडे।

पंजाब किंग्स टीम : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा और अर्शदीप सिंह।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.